NARAYANPUR. बस्तर के नक्सल प्रभावित में सर्चिंग करना अब मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि नक्सलियों के निशाने पर फिर फोर्स है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादी जगह-जगह बम प्लांट कर रहे हैं। इसी क्रम में नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में एक बड़ी नक्सली घटना होने से बच गई। दरअसल, बीडीएस की टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाया गया प्रेसर रिलीज आईईडी बम बरामद कर लिया। जवानों के आने की सूचना पर पहले से ही नक्सलियों ने 5 किलो का प्रेसर रिलीज आईईडी बम इस इलाके में छुपा रखा था। हालांकि, जवानों की सूझबूझ और बीडीएस टीम की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।
नक्सली मुख्य रास्तों को कर रहे अवरुद्ध
इस घटना की सूचना मिलने के बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई थी। इलाके में सर्चिंग के दौरान बीडीएस की टीम ने सोमवार, 3 अप्रैल को मौके से प्रेशर रिलीफ आईईडी बम बरामद किया और उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। नारायणपुर के एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ती नक्सली वारदातों को देखते हुए एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र में कोड़कानार और ताढ़ोनार के बीच नक्सलियों ने मुख्य रास्ते पर पेड़ गिरा कर उसको पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। साथ ही जवानों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम भी लगाया है। इसके अलावा चेतावनी के साथ बैनर भी लगाया था।
ये भी पढ़ें...
दो दिन पहले भी आईईडी जवानों ने किया था बरामद
गौरतलब है कि बीजापुर में सीआरपीएफ 210वीं बटालियन के कमांडो ने रविवार, 2 अप्रैल को भी आईईडी बरामद किया था। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सेर्केगुडा और बासागुडा बेस कैंप के पास लगा रखा था। एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने आईईडी बरामद किया। इससे पहले 25 मार्च को अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान भी नारायणपुर के बुरगुम के जंगल में सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बरामद किया था, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज किया गया।