DANTEWADA. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गला रेत कर हत्या कर दी है। मारे गए पूर्व सरपंच का नाम रामदेर अलामी है। नक्सलियों ने हत्या करके मौके पर पर्चा फेंका और पुलिस मुखबिरी, गोपनीय सैनिक सरेंडर पॉलिसी और बोधघाट बांध परियोजना में पैसे खाने का आरोप लगाया।
थुलथुली के जंगल में फेंका शव
मृतक शख्स हितामेटा गांव का सरपंच था, जो 2 दिन पहले नारायणपुर के हिकुल गांव की ओर गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों ने हत्या करके थुलथुली के जंगल में पूर्व सरपंच का शव फेंक दिया। मामला बारसूर थाना इलाके का है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
10 फरवरी को बीजेपी नेता पर किया था हमला
इसके पहले अभी 10 फरवरी की रात नक्सलियों ने रात के करीब 8 बजे घर में घुसकर बीजेपी नेता सागर साहू को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बीजेपी नेता सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।
ये खबर भी पढ़िए..
कांकेर में सरपंच के भाई को मारा था
इसके पहले भी नक्सली इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बीते दिनों कांकेर जिले में माओवादियों ने खूनी खेल खेला था। जिले के एक गांव के सरपंच के भाई की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक का पहले अपहरण किया, फिर जंगल में लेकर गए, जहां उसकी हत्या कर दी। मामले की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की थी, आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की घटना है।
देर रात घर में घुसे थे 5-6 नक्सली
जानकारी के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित गांव हुर्रापिंजोडी में माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस गांव के सरपंच के भाई के घर देर रात 5 से 6 की संख्या में माओवादी घुसे। इसके बाद युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिर गांव के ही जंगल में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर उसे मार दिया गया था।