KANKER. कांकेर जिले से सटे गढ़चिरौली जिले के गरदेवाड़ा थाना गट्टा में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई। इस दौरान साथी दिलीप हिचामी पर नक्सली शंकर राव की हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद अपने ही साथी नक्सली दिलीप की गला घोंट कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने उसके खिलाफ उसकी शर्ट में ही एक पर्चा सेफ्टी पिन से चस्पा किया है। इसमें उसे गद्दार बताते पुलिस का मुखबिर बताया है। इसकी सूचना मिलते ही गट्टा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। आशंका है हत्या के बाद नक्सली कांकेर की ओर भागे हैं।
मौके से पर्चा बरामद
पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से पर्चा भी बरामद किया गया। इसमें लिखा है कि दिलीप उर्फ नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था। इसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था। जो संगठन में काम करते हुए 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा लेकिन पुलिस का आदमी होने के कारण समय आने पर उसने पहले टारगेट के तहत डीवीसी मेंबर नक्सली शंकर राव की 28 अक्टूबर को हत्या की। इसके लिए उसने पुलिस फायरिंग का बहाना बना मौका देख बंदूक से शंकर राव पर गोली मार दी, लेकिन उसे अन्य नक्सलियों ने पकड़ लिया। जन अदालत में फैसला लेकर मौत की सजा दी गई। गट्टा में पदस्थ एसआई कार्तिक राम दुधेवारा ने बताया घटनास्थल कांकेर जिले के बार्डर से 4 किमी दूर है।
3 नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
दूसरी ओर कांकेर के भेजी थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस बल, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड व सीआरपीएफ की कोबरा 202 बटालियन के जवानों की संयुक्त फोर्स ने सोमवार को घेराबंदी कर गच्चनपल्ली गांव के जंगलों से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों में गच्चनपल्ली गांव निवासी मिलिशिया प्लाटून सदस्य कड़ती दुर्गा (27) व जीआरडी मिलिशिया कमांडर वेट्टी सोमा (40) एवं एतराजपाड़ गांव निवासी मिलिशिया सदस्य माड़वी देवा (34) शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों के पास से जवानों ने 5 किलो वजनी 1 टिफिन बम, 8 इनेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 मीटर कोर्डेक्स वायर व 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है।