SUKMA/ NARAYANPUR. सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से लगभग 12 किमी दूर नागाराम गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्रामीण का नाम कड़ती नंदा (28) है। जानकारी के मुताबिक शनिवार, 29 अप्रैल की देर रात नागाराम गांव पहुंचे नक्सलियों ने कड़ती नंदा पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए डंडे से जमकर पिटाई की। जिससे ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। नागाराम गांव धुर नक्सल प्रभावित इलाका है। बताया गया कि नक्सल हिंसा के डर से नंदा के परिवार वालों ने चिंतलनार थाने में वारदात की सूचना तक नहीं दी और रविवार को अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं, नारायणपुर पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ओरछा थाना अंतर्गत टेकानार के जंगल से इनकी गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए नक्सली ब्लास्ट, हत्या जैसे मामलों में संलिप्त थे। यहां नारायणपुर जिला बल, DRG और ITBP की संयुक्त कार्रवाई की गई है।
आईइडी विस्फोट में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार
गौरतलब है कि नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीते हफ्ते भी नारायणपुर पुलिस के द्वारा ओरछा मार्ग को अवरूद्ध करने, हत्या, आगजनी और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईइडी विस्फोट करने की घटना में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उक्त घटनाओं में थाना ओरछा एवं थाना छोटेडोगर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त तीनों नक्सलियों को थाना ओरछा और छोटेडोगर के अलग-अलग अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था।
ये भी पढ़ें...
लगाताार नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान
दरअसल, शनिवार, 29 अप्रैल को थाना ओरछा और थाना छोटेडोगर से डीआरजी, जिला पुलिस बल, छस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान के तुरूषमेटा क्षेत्र से दो संदेही एवं ओरछा नदीपारा क्षेत्र से एक संदेही को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनसे पूछताछ पर इन्होंने अपना-अपना नाम राम उर्फ संदीप कोर्राम 27 वर्ष निवासी बडे तोंडेबेडा, शंकर दर्रो निवासी तुरूषमेटा 35 वर्ष, सीताराम सोरी निवासी 27 वर्ष तुरूषमेटा का निवासी होना बताया गया। इनसे विस्तृत पूछताछ करने पर जो अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली होना बताया था।