बीजापुर में नक्सली लूट ले गए गाय, बैल, बकरा, सुअर और मुर्गा ! ग्रामीण का अपहरण कर 3 दिन बाद छोड़ा, रिपोर्ट दर्ज

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बीजापुर में नक्सली लूट ले गए गाय, बैल, बकरा, सुअर और मुर्गा ! ग्रामीण का अपहरण कर 3 दिन बाद छोड़ा, रिपोर्ट दर्ज

Bijapur.  जिले के थाना गंगालूर में पुलिस ने एक अपराध दर्ज किया है जिसमें यह आरोप है कि माओवादियों ने सत्तर मुर्ग़ा पाँच सुअर दस बकरे और 15 गाय बैल की लूट की है। गंगालूर पुलिस थाने में यह रिपोर्ट ग्रामीण सन्नू हेमला की ओर से दर्ज की गई है। एसपी बीजापुर ने इस आशय की FIR होने की पुष्टि की है। बेहद संवेदनशील बीजापुर जिले में नक्सलियों पर लगा यह आरोप चर्चा में है।



ग्रामीण का अपहरण कर 3 दिन बाद छोड़ा

 थाना गंगालूर में दर्ज की गई FIR के अनुसार सांवनार निवासी सन्नू हेमला के घर बीते 16 नवंबर की शाम माओवादी दिनेश मोड़ियाम के नेतृत्व में नक्सली पहुँचे और उसके घर से 15 गाय-बैल,10 बकरा, 5 सुअर,70 मुर्ग़ा,8 कबूतर ,बर्तन, साठ बोरा धान, महुआ, तीन सोलर प्लेट और तीस हज़ार रुपये नगद लूट लिए।नक्सलियों ने सन्नू हेमला को पीटा और उसे अपने साथ ले गए और 19 नवंबर की शाम को वापस छोड़ दिया।



दर्ज की गई FIR

 जिस तरह से घटना का ब्यौरा है, उसके अनुसार 19 नवंबर को माओवादियों ने देर शाम सन्नू हेमला को वापस छोड़ दिया था। सन्नू हेमला तीन दिन बाद थाने पहुँचा और आज उसने दोपहर को घटना की सूचना देते हुए FIR दर्ज कराया है।


CG News सीजी न्यूज Chhattisgarh Maoists Loot Gangaloor Maoists Looted animals Kidnapping by Maoists Police Action against Maoists छत्तीसगढ़ माओवादियों की लूट गंगालूर में माओवादियों ने जानवर लूटे माओवादियों द्वारा अपहरण माओवादियों के खिलाफ पुलिस एक्शन