/sootr/media/post_banners/190f9fd57dae76d0c78dbb02108bb9bbd0895f841e7ec45df4e6630112d300bc.jpeg)
BIJAPUR. बीजापुर जिले से अभी बड़ी खबर सामने आई है। आज ( 20 अप्रैल) जिले में बड़ी घटना होते-होते टल गई है। बस्तर में नक्सली लगातार जवानों पर हमला करने की योजना बनाते रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम प्लांट किया था। जानकारी के अनुसार बीजापुर थाने के नेलसनार से पुलिस बल एरिया डॉमिनेशन पर निकली। इस दौरान जवानों ने ग्राम बांगापाल से तीन किलोमीटर पहले ही आईईडी बम को डिटेक्ट किया।
डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल
इस घटना की एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुष्टि की है। आईईडी बम मिलने के बाद सभी को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही आईईडी निष्क्रिय किया गया। दरअसल 20 अप्रैल को 8 बजे के करीब बीजापुर के थाना नेलसनार क्षेत्रांतर्गत बांगापाल के पास पुलिस पार्टी द्वारा आरसीएसओ ड्यूटी के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सहायक आरक्षक सीताराम कड़ियाम घायल हो गए। जवान के दाहिने पैर में चोट आई है। घायल जवान को रामकृष्ण अस्पताल रायपुर लाया गया है।
नक्सलियों के खिलाफ चल अभियान
गौरतलब है कि अप्रैल को नक्सलियों के खिलाफ चल अभियान के तहत जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई। कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकल। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने आईईडी बरामद किया था, जिसे डिफ्यूज करते समय विस्फोट डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया था।
ये खबर भी पढ़िए....
बीजापुर में मुठभेड़ के बाद पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले में ही एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। कछलवारी के वन क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर के बाद डीआरजी ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। नक्सली किन घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे, इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।