अरनपुर घटना के बाद नक्सलियों ने खोदी नारायणपुर से अबूझमाड़ जाने वाली सड़क, बैनर पोस्टर भी टांगे, जिला मुख्यालय से ओरछा मार्ग बाधित

author-image
एडिट
New Update
अरनपुर घटना के बाद नक्सलियों ने खोदी नारायणपुर से अबूझमाड़ जाने वाली सड़क, बैनर पोस्टर भी टांगे, जिला मुख्यालय से ओरछा मार्ग बाधित






Narayanpur. छत्तीसगढ़ में अरनपुर घटना के बाद नक्सलियों ने नारायणपुर से अबूझमाड़ जाने वाली सड़क खोदी दी है। इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी टांगे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से ओरछा मार्ग बाधित कर दिया है। ओरछा मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने अलग-अलग जगह रोड को खोद दिया है। सड़के खोद कर पत्थर और पेड़ डालकर मार्ग बाधित कर दिया है। 




6 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया



बताया जा रहा है कि नारायणपुर के धनोरा ग्राम से लेकर ओरछा इंडिया गेट कहलाने वाले जगह तक माओवादियों ने लगभग 6 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया है। प्रभावित किए गए रोड में माओवादियों ने लाल बैनर और पोस्टर भी टांग रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों पहले लगभग 1 हफ्ते तक ओरछा रोड को बंद कर रखा था सुरक्षा के जवानों ने रोड को बड़ी मुश्किल से बहाल किया था। नक्सलियों ने 26-27 अप्रैल की रात फिर से वही कहानी दोहराते  हुए , फिर से एक बार वही बड़ा क्षेत्र को प्रभावित किया है।






10 जवान और 1 सिविलियन शहीद



आज से 1 दिन पहले यानी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 10 जवान और 1 सिविलियन शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की यह कायराना करतूत दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुई है। घटना पर पूरा देश शोक जता रहा श्रद्धांजलि दे रहा है। एक्सपर्ट्स कहना है कि कम से कम इस घटना में 50 किलो के विस्फोटक का उपयोग किया गया है। नक्सली हमले में वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे,  जवान पैदल आ रहे थे लेकिन लौटते टाइम थकान के कारण एक पिकअप वाहन में लिफ्ट ले ली। जवान वापस कैंप की ओर आ रहे थे तभी यह घटना नक्सलियों के द्वारा की गई। नक्सल मामलों के जानकारों का कहना है कि 2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना की गई है। 



खबर अपडेट की जा रही है...

 


Naxalites warning in Narayanpur छत्तीसगढ़ के 11 जवानों की शहादत छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की चेतावनी दंतेवाड़ा नक्सली हमला Tribute to martyrs in Chhattisgarh Chhattisgarh News of the martyrdom of 11 soldiers Dantewada naxal attack छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment