नक्सलियों ने दिव्यांग को मुखबिर बता पीट पीट कर मार डाला,शव के पास पर्चे छोड़े

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
नक्सलियों ने दिव्यांग को मुखबिर बता पीट पीट कर मार डाला,शव के पास पर्चे छोड़े

Dantewada।माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर चलने में हरेंद्र कोर्राम नामक अशक्त दिव्यांग को नक्सलियों ने पीट पीट कर मार डाला। दिव्यांग युवक का शव नीलवाया में ही बरामद हुआ है, माओवादियों ने शव के पास पर्चा छोड़ा है जिसमें ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। माओवादियों ने जो पर्चा छोड़ा है उसमें उन्होंने  मृतक हरेंद्र कोड़िया नकुलनार थाना में सूचना पहुँचाने का आरोप लगाया है, और दावा है कि पहले मौक़ा दिया गया था, लेकिन सुधार ना होने पर उसे मौत की सजा दी गई है।हत्या की जवाबदेही पॉपंलेट के अनुसार मलांगिर एरिया कमेटी ने यह हत्या की है।



   मृतक हरेंद्र कोड़िया को लाठी डंडों और बंदूक़ से मारा गया है।इस पूरे घटनाक्रम को दंतेवाड़ा पुलिसवालों बौखलाहट का नतीजा बताया है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने द सूत्र से कहा





“माओवादियों का समर्थन दंतेवाड़ा में तेज़ी से खिसका है, लोग अब उनके भ्रम के साथ नहीं बल्कि विकास के साथ है।दिव्यांग की कायराना हत्या उसी बौखलाहट का नतीजा है”


ग्रामीण dantewada नक्सली SP छत्तीसगढ़ दिव्यांग युवक sidhart tiwari हत्या Chhattisgarh Naxal दंतेवाडा