नीरज चंद्राकर बने रायपुर ग्रामीण के एसएसपी, आईपीएस समेत 8 पुलिस अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नीरज चंद्राकर बने रायपुर ग्रामीण के एसएसपी, आईपीएस समेत 8 पुलिस अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में चुनाव के पहले पुलिस विभाग में 8 पुलिस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा फेरबदल नीरज चंद्राकर का हुआ, उन्हें अब रायपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही 8 अफसरों में से 7 राज्य पुलिस सेवा और एक भारतीय पुलिस सेवा के अफसर शामिल है, जिसमें बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर में तैनात अफसरों का तबादला किया गया है।



publive-image



ऑपरेशन बीजापुर एसपी गौरव रामप्रवेश अब एसीबी मुख्यालय 



राज्य सरकार ने नवीन पदस्थापना सूची जारी करते हुए ऑपरेशन बीजापुर एसपी रहे आईपीएस गौरव रामप्रवेश राय को एसीबी मुख्यालय भेजा है। जगदलपुर सेनानी में रहे एएसपी नीरज चंद्राकर की रायपुर में वापसी हुई है। नीरज चंद्राकर को रायपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी, एसपी राजीव शर्मा, डीएसपी अविनाश मिश्रा का स्थानांतरण किया गया है।



ये भी पढ़ें...








publive-image



सीएसपी राजीव शर्मा को फिर दुर्ग क्राइम ब्रांच और एटीएस मुख्यालय रायपुर की कमान  



दरअसल, लंबे समय से सुकमा में एएसपी की कमान संभाल रहे ओमप्रकाश चंदेल को एसीबी मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को भी एसीबी मुख्यालय भेजा गया है। एटीएस पुलिस मुख्यालय से डीएसपी मनोज ध्रुव को सिविल लाइन सीएसपी की कमान सौंपी गई है। सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी को उप पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा रायपुर भेजा गया। उरला सीएसपी राजीव शर्मा को वापस दुर्ग क्राइम ब्रांच और एटीएस मुख्यालय रायपुर की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह पर जिला विशेष शाखा रायपुर से डीएसपी अविनाश मिश्रा को उरला का नया सीएसपी बनाया गया है।



कामले गरियाबंद के नए एसपी



गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी पुलिस विभाग में तबादला किया गया था। गृह विभाग की ओर जारी आदेश में गरियाबंद, बेमेतरा और जीपीएम के एसपी बदले गए थे। माना बटालियन में पदस्थ 2009 बैच के आईपीएस अमित तुकाराम कामले को गरियाबंद जिले का नया एसपी बनाया था। वहीं 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को जीपीएम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया था, जबकि बेमेतरा के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई को एसपी (रेल) रायपुर बनाया गया था, उनकी जगह में जीपीएम के एसपी आइके एलेसेला को कमान सौंपी गई थी।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh police transfer police reshuffle chhattisgarh police transfer list छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर पुलिस फेरबदल छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर लिस्ट छग पुलिस तबादले