छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन 22 या 23 फरवरी को लेंगे शपथ, तैयारियां तेज, पूर्व राज्यपाल उइके जाएंगी मणिपुर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन 22 या 23 फरवरी को लेंगे शपथ, तैयारियां तेज, पूर्व राज्यपाल उइके जाएंगी मणिपुर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन 22 या 23 फरवरी को शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक 22 फरवरी को ही नव नियुक्त राज्यपाल छत्तीसगढ़ आएंगे, जिसके बाद उनका शपथ ग्रहण राजभवन में होगा। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगे।



कौन है बिस्वा भूषण हरिचंदन ?



बिस्वा भूषण हरिचंदन के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बने और जनता पार्टी बनने तक वो राज्य महासचिव से पद पर रहे। आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।



ये भी पढ़ें...






5 बार विधायक रह चुके हैं भूषण



बता दें कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके की जगह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को यहां की कमान सौंपी गई है। 88 वर्षीय बिस्वा भूषण हरिचंदन ओडिशा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वह ओडिशा की भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 बार विधायक रह चुके हैं। 1980 से 88 के दौरान वे 8 साल तक बीजेपी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष भी रहे। 2004 में वह राज्य की बीजद-भाजपा सरकार में मंत्री बने।




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 12, 2023



राज्‍यपाल के बदलाव पर बोले सीएम बघेल- अनुसुइया मेरी बड़ी बहन



आरक्षण विवाद के बीच अनुसुइया उइके को छत्‍तीसगढ़ से हटाकर मणिपुर का राज्‍यपाल बनाया गया है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्‍यपाल बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्‍होंने आरक्षण विधेयक पर हस्‍ताक्षर को लेकर अनुसुईया उइके के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा है। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है, हमारी वर्तमान राज्यपाल अनुसुईया उइकेजी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी। उनको शुभकामनाएं। व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं। मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया। मुख्‍यमंत्री ने विश्व भूषण हरिचंदन को छत्‍तीसगढ़ का नया राज्‍यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्‍होंने कहा, महामहिम राष्ट्रपति ने विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।



किन राज्यों में की गई नए राज्यपालों की नियुक्ति?



केटी परनाइक- अरुणाचल प्रदेश



लक्ष्मण आचार्य – सिक्कम



सी पी राधाकृष्णन – झारखंड



शिव प्रताप शुक्ल – हिमाचल प्रदेश



गुलाब चंद कटारिया – असम



एस अब्दुल नजीर – आंध्र प्रदेश



बी बी हरिचंदन – छत्तीसगढ़



अनुसुईया उइके – मणिपुर



एल गणेशन – नगालैंड



पी चौहान – मेघालय



राजेंद्र व आर्लेकर – बिहार



रमेश बैस – महाराष्ट्र



बी डी मिश्रा – एलजी, लद्दाख


CG News सीजी न्यूज Swearing Governor Governor Biswa Bhushan Harichandan preparations in swing former Governor Anusuiya Uikey राज्यपाल का शपथ ग्रहण राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन तैयारियां तेज पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके