अरनपुर में हुए ब्लास्ट मामले में आया नया अपटेड, चंद कदम की दूरी पर झाड़ियों में मिला दो लोगों का भोजन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अरनपुर में हुए ब्लास्ट मामले में आया नया अपटेड, चंद कदम की दूरी पर झाड़ियों में मिला दो लोगों का भोजन

DANTEWADA. अरनपुर में हुए ब्लास्ट मामले में एक नया तथ्य फिर से सामने आया है। बच्चों ने जिस जगह पर बैरियर लगाकर जवानों की गाड़ी को रोका था, उसी बैरियर से चंद कदम की दूरी पर झाड़ियों में दो लोगों का भोजन रखा हुआ है। कहा जा सकता है कि इस घटना को अंजाम देने के लिये यदि नक्सलियों को लंबा समय उस जगह पर बिताना पड़ता तो भी वे पीछे नहीं हटते। 



नक्सली इस जगह पर घंटों पहले ही आ चुके थे



यही वजह है कि नक्सली रात का भोजन अपने साथ लेकर आए थे। बैरियर से थोडी दूरी पर एक झोले में दो टिफिन रखा हुआ है। इस टिफिन में चावल और सब्जी रखी हुई है। इसके पास ही एक थाली पड़ी हुई है, साथ ही एक पानी का बाटल भी इस जगह पर रखी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली इस जगह पर घंटों पहले ही आ चुके थे। आम तौर पर आदिवासी इलाकों में सुबह सात बजे के वक्त ही भोजन कर लिया जाता है और रात का खाना भी वे शाम 6 से 7 बजे खाते हैं। बीते पांच दिनों से पुलिस विभाग के अफसर व जवान इस जगह का रोजाना मुआयना कर रहे हैं लेकिन इस पर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी है।



यह खबर भी पढ़ें



पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं



नक्सलियों के कहने पर बच्चों ने जवानों को करीब 5 मिनट तक रोके रखा



बता दें कि अरनपुर घटना में भी बाल संघम के सदस्यों के होने के अनुमान लगाए जा रहे थे। हालांकि, 26 अप्रैल को अरनपुर में हुए नक्सली ब्लास्ट में घटनास्थल से 60 मीटर दूर छोटे-छोटे मासूम बच्चों के द्वारा जवानों के वाहन को रोके जाने से कयास लगाए जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि यह बच्चे नक्सलियों के बाल संघम तो नहीं थे जिन्होंने नक्सलियों के कहने पर जवानों को करीब 5 मिनट तक रोके रखा। 



ग्रामीणों ने चंदा लेने के लिए नाका बनाया हुआ थाः आईजी



आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अरनपुर से दंतेवाड़ा निकलते वक्त करीब तीन जगह ग्रामीणों ने आमा पंडुम त्योहार मनाने और चंदा लेने के लिए नाका बनाया हुआ था, ऐसे में जांच की जा रही है कि इनमें बच्चे या बड़े जरूर नक्सलियों के सूत्रधार हो सकते हैं। फिलहाल यह जांच का विषय है और पुलिस इस पहलू से भी घटना की जांच कर रही है।


सीजी न्यूज दो टिफिन रखा हुआ था भोजन two people's food found in the bushes झाड़ियों में मिला दो लोगों का भोजन अरनपुर में ब्लास्ट में नया अपटेड छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट मामला two tiffins kept food CG News new update in Aranpur blast Blast case in Chhattisgarh
Advertisment