रायपुर में यूट्यूब के लिंक को लाइक करने पर 4200 अकाउंट में आए तो ठग ने ट्रेडिंग का झांसा देकर कारोबारी से जमा करा लिए 71 लाख

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में यूट्यूब के लिंक को लाइक करने पर 4200 अकाउंट में आए तो ठग ने ट्रेडिंग का झांसा देकर कारोबारी से जमा करा लिए 71 लाख

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठग रोज लोगों को ठगने के लिए नया तरीका तलाश रहे हैं। रायपुर में ठगी का ऐसा मामला मामला है, जिससे कोई भी झांसे में आ सकता है। दरअसल, शहर के एक ठेकेदार के मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे लाइक करने पर पैसे देने का झांसा दिया गया। वह लिंक यूट्यूब का था। कारोबारी ने उसे कई बार लाइक किया, जिससे कारोबारी के खाते में 4200 रुपए जमा हुए। खाते में पैसे आने से कारोबारी झांसे में आ गया। इसका फायदा उठाते हुए ठग ने कारोबारी को फोन किया और ट्रेडिंग करने पर दोगुने पैसे देने का झांसा दिया। इसके चक्कर में ठेकेदार ने मकान गिरवी से मिले 71 लाख रुपए, ठग के खाते में जमा भी कर दिए। ठेकेदार के पास बैंक का फर्जी मैसेज आया कि उनके खाते में 1.10 करोड़ रुपए जमा हैं। ठेकेदार ने पैसा निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकले, तो परेशान होकर कारोबारी बैंक पहुंचा, तो पता चला कि उनके खाते में एक भी पैसा जमा नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। 



इस तरह हुई ठगी



पुलिस के मुताबिक उरकुरा निवासी रंजन मिश्रा फैक्ट्रियों में मजदूरों की सप्लाई करते हैं। उन्हें 17 मार्च को मैसेज आया। उसमें दिए लिंक को लाइक करने पर 50 रुपए प्रति लाइक देने का झांसा दिया। रंजन ने लिंक को खोला और कई बार लाइक किया। उनके खाते में 4200 रुपए आ गए, उसके बाद ठग का फोन आया। रंजन को टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के लिए कहा गया। रंजन ने अकाउंट बना लिया। उसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया। उसे झांसा दिया गया कि ट्रेडिंग में इससे ज्यादा पैसा मिलेगा। इससे के लिए उन्हें ट्रेनिंग करनी होगी। ठग ने एक ग्राफ भेजकर ट्रेडिंग करना भी सिखाया, उसके बाद खाते में पैसा जमा करने का झांसा दिया। रंजन ने ठग के 23 खाते में 71 लाख रुपए जमा कर दिए। लगातार उसे मैसेज आ रहा था कि उसके खाते में पैसा जमा हो रहा है। ठग ने आखिरी बार खाते में 1 करोड़ 10 लाख जमा होने का मैसेज किया। उसके बाद रंजन ने पैसा निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकला। हालांकि, खाते में पैसा दिखाई दे रहा था, लेकिन जमा नहीं हुआ।



ये भी पढ़ें...






छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों का गिरोह सक्रिय 



इस ठगी के बाद पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों का ठग गिरोह सक्रिय है। इस मामले में पुलिस को साउथ के गिरोह पर ठगी का शक है। चेन्नई, बेंगलुरु और केरल के युवक इस तरह की ठगी कर रहे हैं। इसमें नाइजीरिया से आए लोग भी शामिल हैं। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। पुलिस ठग के 23 खाते और 12 फोन नंबर की जांच कर रही है। इसके साथ ही बैंक से जानकारी मांगी गई है, जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर में ठगी छत्तीसगढ़ में ठगी Cheating in Raipur Cheating in Chhattisgarh Cheating through YouTube Cheating by greed यूट्यूब के जरिए ठगी लालच देकर ठगी