छत्तीसगढ़ में AAP ने बांटे पर्चे, बोले-ये ED की चार्जशीट, बिट्टू और CM बघेल पर लगाए आरोप; पर्चे को लेकर द सूत्र के सवालों में उलझे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में AAP ने बांटे पर्चे, बोले-ये ED की चार्जशीट, बिट्टू और CM बघेल पर लगाए आरोप; पर्चे को लेकर द सूत्र के सवालों में उलझे


 

Raipur. आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है कि सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी से उगाही रैकेट से हिस्सा मिलता था। आरोप यह भी लगाया कि CM बघेल ने अपने बेटे को फायदा पहुंचाया। आप का सवाल है कि जब आरोप लग रहे हैं तो मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस जवाब क्यों नहीं दे रही? आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ पर्चे (पन्ने) बांटे। इसे लेकर यह दावा किया गया है कि यह ईडी की चार्जशीट का हिस्सा है और जो आरोप वे लगा रहे हैं, उसका आधार वही पन्ने हैं।



आरोप तीखे, लेकिन कागजों पर उठाए सवाल तो जवाब में उलझी आप 



आप ने आरोप के समर्थन में जो कागज दिए, उन्हें लेकर द सूत्र ने आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से उनकी वैधता के बारे में पूछा। इस पर दो जवाब आए। पहला- ये सोशल मीडिया पर वायरल है, बीजेपी ने भी वायरल किया है। हम तो केवल यह पूछ रहे हैं कि सीएम भूपेश और कांग्रेस इस पर जवाब क्यों नहीं दे रहे। हुपेंडी से फिर सवाल हुआ कि क्या आप कागजों के सही होने की पुष्टि करते हैं? क्या ये ईडी की चार्जशीट का हिस्सा है। इस पर उन्होंने कहा कि प्रवक्ता सूरज उपाध्याय से जानकारी ले लें। 



इसके बाद द सूत्र ने प्रवक्ता सूरज उपाध्याय को फोन कर वही सवाल दोहराया तो उन्होंने कहा कि यह ईडी की चार्जशीट का हिस्सा है। इस पर सवाल किया कि कौन सी चार्जशीट, कोयले में चार्जशीट जमा हुई है, उसमें यह पन्ने नहीं है और आबकारी के मसले पर अभी चार्जशीट दाखिल ही नहीं हुई है तो कृपया बताइए कि आप ईडी की किस चार्जशीट की बात कर रहे हैं। इस के बाद प्रवक्ता सूरज उपाध्याय की ओर से जवाब नहीं आया। फिर कॉल किया गया तो फोन बंद बताने लगा और कुछ देर बाद उपाध्याय ने एक दूसरे नंबर से बात की और कहा कि यह ईडी की नहीं, आईटी की चार्जशीट है। इस पर उनसे पूछा कि आयकर विभाग तो चार्जशीट दाखिल करता ही नहीं। इस पर उन्होंने एक वेब पोर्टल का जिक्र किया और कहा कि हम पूरा सेट मंगा रहे हैं। हमने फिर हमने पूछा कि यह कागज तो ईडी का है या आईटी का, क्या लिखें। इसके जवाब में उन्होंने कहा- हम मंगा कर आपको भेजते हैं।



बीजेपी भी कर चुकी ट्वीट, लेकिन पुष्टि नहीं



उधर, आम आदमी पार्टी ने पूरे मामले को लेकर कहा कि यह दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का मसला है। दिलचस्प यह है कि ऐसा ही आरोप बीजेपी भी लगा रही है, लेकिन आधार के सवाल पर वहां भी चुप्पी है। एक रणनीति के साथ बीजेपी ने लगातार ट्वीट किए और सीधा सवाल खड़ा कर दिया कि सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य यानी बिट्टू को ईडी ने शराब मामले में बुलाया है। दावा किया गया कि समन जारी किया गया। इस पर भी पेंच यह है कि ईडी नोटिस और समन जारी करते रहती है, लेकिन वह तब तक सार्वजनिक नहीं होता, जब तक वह समन तामील के लिए कोई अप्रत्याशित प्रक्रिया ना अपना ले। जैसे फिलहाल ईडी की हिरासत में मौजूद एपी त्रिपाठी और IAS अनिल टुटेजा के समन तामील को लेकर ईडी की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था। समन और नोटिस के मामले में ईडी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं करती।


Raipur Aam Admi Party रायपुर न्यूज AAP vs Congress in Chhattisgarh आप कोमल हुपेंडी Raipur News AAP komal Hupendi रायपुर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में आप बनाम कांग्रेस Chhattisgarh News
Advertisment