Raipur. कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री और क़द्दावर नेता टी एस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भूपेश के बेहद करीबी, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि, कोई एक कहे कि, मुझे चुनाव नहीं लड़ना है तो फिल अप दि ब्लैंक्स के लिए लोग तैयार रहते हैं। इससे कांग्रेस को कोई नुक़सान का प्रश्न नहीं है। कांग्रेस के भीतर छिड़े यादवी संग्राम पर बीजेपी ने सीएम बघेल को लक्ष्य करते हुए कहा है कि जिस मुख्यमंत्री पर मंत्री को भरोसा ना हो, पार्टी के उपर मंत्री का भरोसा ना हो, उस सरकार का उस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कैसे होगा ?
क्या कहा था मंत्री सिंहदेव ने
क़द्दावर नेता और कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने गृह और निर्वाचन क्षेत्र अंबिकापुर में बयान दिया कि, उनका मन इस बार चुनाव लड़ने का नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से स्नेह रखने वाले समूचे छत्तीसगढ़ में है, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ में उनका विशेष प्रभाव है। राजनैतिक विश्लेषक मंत्री सिंहदेव के इस बयान के राजनैतिक मायने तलाशते हुए यह पा रहे है कि, यह सोचा समझा बयान है जिसमें और कुछ हो न हो, समर्थकों के लिए संदेश जरूर है।
क्या कहा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के सामान्य शब्द लेकिन बेहद गंभीर राजनैतिक अर्थ वाले बयान को कुछ घंटे ही बीते थे कि, सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कहा कि, फिल इन द ब्लैंक्स के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा
“कांग्रेस को कोई नुक़सान का प्रश्न नहीं है, कांग्रेस तो ऐसी बड़ी संस्था है कि इस पर कोई कहे कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है तो फिल अप द ब्लैंक्स के लिए लोग तैयार रहते हैं। कोई एक आदमी अगर नहीं लड़ना चाहता तो वहाँ दस लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक रहते हैं।”
इसके ठीक बाद मंत्री ताम्रध्वज ने कहा
“…पर टी एस बाबा ने क्या सोच कर किस भावना से कहा यह तो वही जानेंगे उनके कहने का क्या भाव है क्या अर्थ है क्या परिस्थितियाँ है उनके सामने वो जानेंगे लेकिन उससे कांग्रेस को कोई असर इससे पड़ेगा ऐसा नहीं है।कांग्रेस पुरानी संस्था है बड़ी संस्था है काफ़ी झंझावात झेलने वाली संस्था है।देश की आज़ादी को झेलने वाली संस्था है। अनेकों परिस्थितियाँ आई आज़ादी के बाद में वो कांग्रेस की संस्था है तो इसको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।”
बीजेपी ने साधा CM बघेल पर निशाना
कांग्रेस के भीतरखाने चल रहे संग्राम जो कि ना छुपा हुआ है और ना ही जिसे छुपाया जा रहा है, उसे लेकर कांग्रेस और सीएम बघेल पर निशाना साधा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीनियर MLA बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
“ये बहुत दुर्भाग्यजनक है कि सरकार का एक मंत्री सरकार के कामों से निराश होकर,जो जन घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष रहा है और यह कहा जाता है कि वे मुख्यमंत्री के दावेदार आज भी हैं और सरकार में जिनकी मुख्यमंत्री के बराबर की हैसियत है,वो व्यक्ति यदि पहले कहे कि,मेरी नहीं चल रही है मैं ग़रीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दे पा रहा हूँ, मेरे आदेशों का पालन नहीं हो रहा है,इसलिए मैं पंचायत विभाग को छोड़ देता हूँ।फिर वो कहे कि जब चुनाव नज़दीक आएगा तो मैं, अपने भविष्य के बारे में निर्णय लूँगा और आज,उन्होंने कहा कि,मैं चुनाव लड़ूँगा कि नहीं लड़ूँगा,मैं समय पर तय करुंगा।जिस पार्टी की यह हालत हो,जिस सरकार की यह हालत हो,जिस मुख्यमंत्री पर उनके मंत्री को भरोसा ना हो,जिस पार्टी के उपर मंत्री का भरोसा ना हो,उस सरकार का,उस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को,छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कैसे होगा ?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को ठगने का काम कर रहे हैं,गुमराह करने का काम कर रहे हैं।एकमात्र काम भूपेश बघेल जी का बचा है कि,मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए अपने आकाओं की सेवा करना छत्तीसगढ़ को एटीएम बना देना और बाक़ी सबको गुमराह करना। टीएस सिंहदेव जी को मैं कहना चाहूँगा कि वो राजपरिवार से आते हैं ठाकुर है, वो ख़ाली इस भाषा का उपयोग ना करें कि अब मारा तो मारा अब मार के देख।वो करारा जवाब दें,सरकार के ख़िलाफ़ लड़े, जनघोषणा पत्र का अध्यक्ष रहते हुए जो वादे उन्होंने किए,वो वादे अगर पूरे नहीं हो रहे है तो,उनको अपना स्वाभिमान जगाना चाहिए।उनको सड़क पर आकर लड़ाई लड़नी चाहिए।”
वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को लेकर कहा
“ताम्रध्वज साहू जी के लिए मैं बेचारे शब्द का उपयोग नहीं करुंगा जिस पीड़ा से टी एस सिंहदेव पीड़ित हैं वहीं पीड़ा ताम्रध्वज साहू जी की भी है।अब उनकी बोलने की कुछ मजबूरी रही होगी इसलिए उन्होंने बोला होगा।”