इस साल होने वाले हज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक भर सकेंगे फार्म

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इस साल होने वाले हज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक भर सकेंगे फार्म

RAIPUR. इस साल होने वाले हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन एवं गाइडलाइन्स हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेब साइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। 



10 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म



चेयरमैन ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति हज एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के हज यात्रियों को निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में 44 चॉइस सेंटर राज्य हज कमेटी द्वारा निर्धारित किये गए है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित है। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि, वे आवदेन करने के पूर्व हज गाइडलाइन को पढ़कर समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है। बताया गया कि इस यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं और हज यात्रियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।



ये भी पढ़ें...



राजनांदगांव में बीजेपी MP संतोष पाण्डे ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना, कहा- केंद्रीय योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचा रही राज्य सरकार



ये दस्तावेज जरूरी



हज यात्रा के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने होंगे। इन आवश्यक दस्तावेज के बिना आप हज यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हज यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं-




  • बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी।


  • अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटो कॉपी।

  • ईमेल आईडी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी।

  • 75फीसदी चेहरे वाली रंगीन फोटो जो सफेद बैकग्राउंड के साथ हो।

  • 300 रुपए का आवेदन शुल्क।



  • ऐसे करें आवेदन




    • सबसे पहले आपको हज यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।


  • वेबसाइट पहुंचकर आपको Online Application पर क्लिक करना होगा।

  • जैसे ही आप ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नई विंडों ओपन होगी। यहां पर आपको अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा। यदि आपका पहले से अकाउंट है। तो आप लॉगइन भी कर सकते हैं।

  • रजिस्टर करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें। और फिर ऑनलाइन फॉर्म पूरी सावधानी पूर्वक सही-सही भरे, फिर समिट करें।

  • इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन शुल्क भरना होगा।

  • फॉर्म सबमिट करने करने के पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाई देगी। आप चाहें तो इसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

  • यदि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप नीचे बताए गए एड्रेस और फोन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।


  • Application for Haj pilgrimage application for rate started in Chhattisgarh Chhattisgarh State Haj Committee Haj Committee of India Government of India हज यात्रा के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ में दर के लिए आवेदन शुरु छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार