याज्ञवल्क्य, Raipur. प्रदेश की सियासत में बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के ट्वीट से सनसनी फैल गई है। ओपी चौधरी ने ट्विट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को लेकर लिखा है कि, ईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया है। ओपी चौधरी ने बिट्टू बघेल को लेकर सवालिया अंदाज में पूछा है कि, 2000 करोड़ में बिट्टू से ईडी क्या पूछताछ करना चाहती है।
क्या लिखा है ओपी ने
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है “क्या भूपेश का बिट्टू भी घोटालों में शामिल है ? 2000 करोड़ में बिट्टू का हाथ नहीं तो ED उससे क्या पूछताछ करना चाहती है ?ED द्वारा भूपेश के पुत्र बिट्टू को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया”
बीजेपी के प्रदेश महासचिव डॉ. ओपी चौधरी के ट्वीट से फैली सनसनी, चौधरी का दावा- दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में @bhupeshbaghel के बेटे बिट्टू को ईडी ने बुलाया, ईडी की तरफ से पुष्टि नहीं, इसी मामले में ईडी की हिरासत में है अनवर ढेबर।#raipur #sharabghotala #bhupeshbaghel #CGNews… https://t.co/p2cc994puD
— TheSootr (@TheSootr) May 18, 2023
पहली बार नहीं हुई है चर्चा
सीएम भूपेश के पुत्र चैतन्य बघेल को लेकर यह पहली बार नहीं है कि, ईडी की जांच में बिट्टू को बुलाए जाने की बात हवाओं में तैरी हो। इसके पहले भी बिट्टू को नोटिस जारी कर तलब करने की चर्चा रही है, हालिया दिनों बिट्टू को समंस जारी किए जाने की खबरें उड़ी हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। वैसे यह भी है कि, ईडी पूछताछ के लिए कइयों को नोटिस देती रही है उसे वह सार्वजनिक नहीं करती। यह मसला तब सार्वजनिक होता है जबकि ईडी कोई अप्रत्याशित प्रक्रिया अपना ले, जैसे कि अनिल टूटेजा और एपी त्रिपाठी को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव को ईडी ने पत्र भेज साथ में समंस तामील करने का आग्रह कर दिया था।