शराब देने से मना किया तो वृद्धा पर तमंचा चला भागे बदमाश,पुलिस जांच में जुटी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
शराब देने से मना किया तो वृद्धा पर तमंचा चला भागे बदमाश,पुलिस जांच में जुटी

Jashpur I नारायणपुर थाना के गेलूंगा में तड़के क़रीब पाँच बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने वृद्धा पर देसी कट्टे से फ़ायर कर दिया है। देसी कट्टे से फ़ायर से छर्रे 65 वर्षीया वृद्धा के चेहरे विशेषकर नाक के पास लगे हैं। वृ्द्ध महिला को उपचार के लिए कुनकुरी अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना को लेकर मिली सूचना के अनुसार बाईक सवार दोनों युवकों ने देशी शराब महुआ माँगा था, इंकार करने पर युवक ने कट्टे से फ़ायर कर दिया। हालाँकि पुलिस इस घटना के वास्तविक कारण की तलाश में है।बहरहाल छर्रे लगने और गोली की आवाज़ से महिला सहमी हुई है, पुलिस को महिला के सामान्य स्थिति में आने का इंतज़ार है। जशपुर पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशाें की तलाश में जुटी हुई है।




वृद्धा महुआ old lady जशपुर fire गोलीकांड छत्तीसगढ़ jashpur पुलिस police महिला Chhattisgarh