कवर्धा सांसद समेत BJP वर्करों पर FIR के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, मंत्री अकबर के जवाब से भड़का अपोजिशन, कार्यवाही 3 बार रुकी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कवर्धा सांसद समेत BJP वर्करों पर FIR के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, मंत्री अकबर के जवाब से भड़का अपोजिशन, कार्यवाही 3 बार रुकी

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय, बीजेपी प्रदेश मंत्री विजय शर्मा पर FIR और दो बीजेपी कार्यकर्ताओं कैलाश चंद्रवंशी और सौरभ सिंह के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई का मुद्दा शून्यकाल में बीजेपी ने उठाया। बीजेपी ने इन घटनाओं को आपातकालीन स्थिति बताया। इस बीच मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा कार्यवाही को सही ठहराए जाने के बाद विपक्ष उबल गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। एक बार दस मिनट के लिए दूसरी बार पांच मिनट के लिए। हालांकि जब कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो दोबारा इसी विषय पर बहस शुरु हो गई है।



भड़के बृजमोहन बोले- इस मानसिकता को हम कुचल देंगे 



इस मामले में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। बेहद आक्रामक तेवर के बीच जिलाबदर/रासुका की कार्रवाई को लेकर बीजेपी ने सवाल किया- क्या राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के अधिकार नहीं है क्या? ये आपातकालीन आचरण है। कार्यकर्ताओं को कुचलने का काम सरकार कर रही है। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किस आधार पर ये कार्यवाही की गई है। राजनैतिक कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे ही, तो क्या पुलिस ऐसी कार्यवाही करेगी। मसले को लेकर बिफरे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुचलने की मानसिकता को हम कुचल देंगे।



ये खबर भी पढ़िए...






मंत्री मोहम्मद अकबर के जवाब से मचा बवाल



जब यह बहस हो रही थी और विपक्ष हंगामा कर रहा था। यह हंगामा तब और बढ़ गया जब वन और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदन में कहा कि पुलिस की कार्रवाई एकदम सही है। इनका आप जिक्र कर रहे हैं, उनपर अपराध दर्ज हैं। वे व्यवस्था को बिगाड़ेंगे पुलिस से धक्कामुक्की करेंगे। इसके वीडियो उपलब्ध हैं और कार्यवाही हो तो आप लोग उन्हें संरक्षण देंगे।



क्यों भड़का जवाब से विपक्ष?



मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा के विधायक हैं और यह मसला भी कवर्धा का ही है। मसला कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्रवाई को लेकर था। सदन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे। व्यवस्था के दृष्टिकोण से जवाब उन्हें देना था, लेकिन जवाब मंत्री अकबर ने दिया। बीजेपी कवर्धा में जिन मसलों को लेकर आंदोलित है। उस के निशाने पर क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद अकबर ही रहते हैं। इसलिए सीधे मंत्री मोहम्मद अकबर के जवाब से विपक्ष भड़क गया। नाराज विपक्ष इसके बाद गर्भगृह में आ गया और जमकर नारेबाजी करने लगा। इस हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए तीसरी बार स्थगित हो गई।


छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा छत्तीसगढ़ खबर Ruckus in Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2023 Chhattisgarh Assembly Session 2023 chhattisgarh bjp allegation on congress Chhattisgarh News