Bijapur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य व्यापी भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में आज का दिन बीजापुर विधानसभा का है।सीएम बघेल के कूटरु पहुँचने के ठीक पहले बीजापुर के पूर्व कांग्रेसी ( हालिया दिनों निष्कासित) और राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के बीच चली आ रही टसल फिर सामने आ गई जबकि अजय सिंह ने आरोप लगाया कि, वे भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में शामिल होने कूटरु गए थे,लेकिन एसपी कलेक्टर ने उन्हें वापस जाने को कह दिया।अजय सिंह ने आरोप लगाया कि, जबकि वे वहाँ पहुँचे थे तो थानेदारों और एसडीओपी ने उन्हें एक प्रकार से घेर लिया, और लगातार दबाव बनाते रहे कि वे वहाँ से चले जाएँ। अजय सिंह वहाँ से लौट गए लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपने बयान का वीडियो जारी किया है।
लंबे समय से चल रहा है विधायक और अजय सिंह का विवाद
विधायक विक्रम शाह मंडावी और अजय सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।अजय सिंह ने विधायक विक्रम शाह मंडावी पर भ्रष्टाचार के ना केवल आरोप लगाए बल्कि उसे बाजरिया प्रेस कॉंफ़्रेंस लेकर सार्वजनिक किया। इन आरोपों को लेकर विधायक की ओर से कोई जवाब तो नहीं आया लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से छ साल के लिए अजय सिंह को रवानगी दे दी।अजय सिंह ने तब इस कार्यवाही को अन्याय बताते हुए कहा था कि पीसीसी समेत वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर वे सारा पक्ष रखकर न्याय मांगेगे।हालाँकि अजय सिंह को कोई राहत नहीं मिल पाई।आज जबकि अजय सिंह बीजापुर के कूटरु में सीएम बघेल के जनघोषणा कार्यक्रम में पहुँचे तो उन्हें जगह नहीं मिली और रवानगी दे दी गई।इसके ठीक बाद विधायक विक्रम मंडावी और अजय सिंह के बीच जारी विवाद फिर चर्चाओं में आ गया है।
अजय सिंह ने जारी किया बयान
सीएम बघेल के भेंट मुलाकाता कार्यक्रम से कथित तौर पर बाहर किए गए कांग्रेस से निष्कासित लेकिन पंक्तियों के लिखे जाने तक राज्य युवा आयाेग के सदस्य अजय सिंह ने पूरे मामले को लेकर वीडियो के रूप में बयान जारी किया है। वीडियाे में अजय सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहे है−
मैं मुख्यमंत्री बघेल जी के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में भाग लेने कूटरु आया था लेकिन वहाँ मुझे पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कलेक्टर और एसडीओपी कूटरु ने आग्रह किया कि, उपर से दबाव है आपको यहाँ रुकने नहीं दिया जाएगा और आप यहाँ से चले जाइए।एक अधिकारी ने कहा कि सीएम हाउस का दबाव है।मुझे नहीं लगता कि सीएम हाउस से ऐसा कुछ दबाव होगा लेकिन विधायक मुझे सीएम से मिलने से क्यों रोक रहे हैं ये समझ नहीं आ रहा है।विधायक विक्रम शाह मंडावी को डर है कि मैं सीएम साहब से मिल कर वास्तविकता और सच्चाई से अवगत करा सकता हूँ, इसलिए पूरे कार्यक्रम से दूर रखने के लिए विधायक ने अधिकारियों पर दबाव बनाया है।