रायगढ़ में 18 साल के बेटे को मौत के घाट उतारने वाले माता-पिता गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए घटना को दिया था सड़क हादसे का नाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ में 18 साल के बेटे को मौत के घाट उतारने वाले माता-पिता गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए घटना को दिया था सड़क हादसे का नाम

RAIGARH. अपने सगे बेटे को मौत के घाट उतार कर सड़क में फेंकने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पारिवारिक विवाद के दौरान हुई मौत को सड़क हादसे का रूप देने के मामले में एक दंपत्ति को लैलूंगा पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों ने अपने सगे बेटे की हत्या की थी और पुलिस से बचने के लिए इस घटना को सड़क हादसे का नाम दे दिया था। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहड़ापाली की है। 



पिता के वार से हुई थी युवक की मौत



दरअसल लोहड़ापानी गांव में रहने वाले कुहरू सिदार का 18 वर्षीय बेटा टेकमणि छुट्टियों में अपने घर आया था। 5 अप्रैल को वह घर से बाइक लेकर घूमने चला गया। वापस आने पर टेकमणि का उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पिता ने टेकमणि को एक लाठी मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 



पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले कई चोट के निशान



घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए टेकमणि के माता पिता ने उसके शव को रोड पर ले जा कर फेंक दिया। पुलिस को दूसरे दिन मृतक का शव मिला। इसके बाद परिजनों ने सड़क हादसे की आशंका जताई। पुलिस को मामले की जांच-पड़ताल में मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले। वहीं पूछताछ में पुलिस को उसके माता-पिता के संदिग्ध बयान पर संदेह हुआ। 



ये खबर भी पढ़िए...






आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार 



पुलिस ने जब घटना की बारीकी से जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक के घर से साक्ष्य भी बरामद किया है। आरोपियों ने घटना के बाद खून के धब्बे और मारपीट के निशान को छुपाने के लिए आंगन की लिपाई पुताई कर दी थी। 


छत्तीसगढ़ में मर्डर हत्या का आरोपित दंपति गिरफ‌तार पिता के वार से युवक की मौत सीजी में मर्डर मिस्ट्री सुलझी Murder in Chhattisgarh couple accused of murder arrested youth dies father attack murder mystery solved in CG छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment