दुर्ग के यात्री ध्यान दें.. दो दिनों तक उसलापुर से लौट जाएगी अंबिकापुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग के यात्री ध्यान दें.. दो दिनों तक उसलापुर से लौट जाएगी अंबिकापुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन

DURG. ये खबर दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत रायपुर डिवीजन के यात्रियों के लिए है। रायपुर डिवीजन में काम चलने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। आठ और नौ फरवरी को अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन उसलापुर से लौट जाएगी। आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन में तकनीकी कार्य किए होने हैं। इसके लिए दो दिनों का आंशिक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान इस रूट पर ट्रेनों की व्यस्तता कम करने के लिए कई ट्रेनों को या तो नियंत्रित किया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि आठ और नौ फरवरी को इसका असर रहेगा। 



पैसेंजर ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज होगा उसलापुर 



इसके चलते अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ते हुए दुर्ग तक जाने वाली अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को आठ फरवरी को अंबिकापुर से उसलापुर तक ही चलेगी। उसलापुर ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज होगा। इसी कड़ी में नौ फरवरी की रात वापसी में यह ट्रेन उसलापुर से ही अंबिकापुर के लिए रवाना की जाएगी। यानी आठ और नौ फरवरी को अंबिकापुर से रायपुर, दुर्ग और दुर्ग की ओर से अंबिकापुर आने वाले यात्रियों को परेशा‍नियों का सामना करना पड़ सकता है।



ये खबर भी पढ़ें...






रायपुर व दुर्ग की कई मेमू व बड़ी ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित



इसी कड़ी में इस तकनीकी कार्य के कारण दूसरी कई ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ने वाला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार  रायपुर दुर्ग के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों के अलावा कई लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रीशेड्यूल किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को आगे पीछे किया जा रहा है। फिलहाल जो जानकारी आई है, उसके अनुसार आठ फरवरी को अंबिकापुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को उसलापुर में समाप्त कर दिया जाएगा। नौ फरवरी की मध्यरात्रि यह ट्रेन फिर से अपने निर्धारित समय पर उसलापुर से अंबिकापुर के लिए रवाना की जाएगी।


सीजी न्यूज उसलापुर से लौटेगी ट्रेन अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन पैसेंजर ट्रेन train will return from Uslapur Ambikapur-Durg passenger train Passenger train CG News