Raipur. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन मरकार ने कहा है कि हम तो चाहते हैं कि सभी 71 विधायकों को टिकट मिले लेकिन इस पर अंतिम फैसला हाईकमान का होगा। अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दरअसल यह बयान मोहन मरकाम ने कांग्रेस की बूथ लेवल की बैठक के बाद दिया है। बैठक में रायपुर संभाग को समीक्षा और चर्चा की गई है।
विधायकों की टिकट पर बोले मरकाम
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने टिकट वितरण को लेकर हो रहे सर्वे को लेकर कहा है कि अभी चुनाव होने में लगभग 6 महीने है। कई दौर के सर्वे सरकार कराएगी, संगठन स्तर पर फीडबैक लिया जा रहा है। अंतिम सर्वे हाईकमान करवाती है। हम चाहते हैं कि हमारे 71 विधायक चुनाव लड़ें, लेकिन टिकट देने का अधिकार हाईकमान को है, अभी से इस पर कहना जल्दबाजी होगी। वहीं बैठक को लेकर मोहन मरकाम ने कहा आज रायपुर संभाग की बैठक हुई है, हमारी बूथ की समीक्षा की गई है। जिन ब्लॉक में बूथ नहीं बने हैं। वहां पर निर्देश दिए हैं 90% बूथ बन चुके हैं आने वाले दिनों में विधानसभा वार ट्रेनिंग दी जाएगी। बूथ लेवल पर कमेटी को लेकर उन्होंने कहा 31 सदस्यों की कमेटी बनती है। हमने उनसे कहा है सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कमेटी बनाए जाए।
शांति, सुरक्षा और विकास को लेकर सरकार कर रही काम- मोहन
मोहन मरकाम ने बीजेपी के आरोप पर कहा है कि जब-जब चुनाव आते हैं, नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास नक्सली करते हैं। हमारी सरकार शांति, सुरक्षा और विकास को लेकर चल रही है। अंदरूनी क्षेत्रों में कार्यकर्ता जाता है हमारे विधायक भी जाते हैं।
'सुरक्षा जरूरी है, कोताही बर्दाश्त नहीं'
नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुरक्षा के पूरा प्रबंध होना चाहिए, जब विधायक कोई कार्यक्रम बना रहे हैं तो ओपनिंग पार्टी जानी चाहिए, और जब लगातार इस एरिया में कैंप है। कैंप से सीआरपीएफ के जवानों को रोड ओपनिंग में क्यों नहीं भेज रहे, सुरक्षा जरूरी है और इस प्रकार जो कोताही बरती जा रही इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।