PENDRA.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाए जाने के निर्णय की सराहना की है। गौरेला पेंड्रा के दौरे पर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अनाचार अत्याचार हो रहा है। इस पर भी सीएम को ध्यान देना चाहिए।
'बीजेपी ने बनाया छत्तीसगढ़ राज्य'
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा ने बनाया है और इसके कारण ही देश-विदेश में छत्तीसगढ़ की अपनी अलग पहचान बनी है। छत्तीसगढ़ के मान सम्मान प्रतिष्ठा की बात कांग्रेस के लोग हमको न सिखाएं। वहीं नितिन नवीन के पुतला दहन पर निशाना साधते हुए अरूण साव ने कहा कि नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ कोई बात नहीं कही है। जनता कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहती है उसके खिलाफ कांग्रेस ऐसे प्रदर्शन करा रही है।
भानुप्रतापपुर चुनाव को लेकर बोले साव
वहीं उन्होंने भानुप्रतापपुर चुनाव को लेकर कहा कि हम उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 11 तारीख को बिलासपुर में भारतीय जनता महिला मोर्चा के प्रदर्शन के बारे में कहा कि बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर हमने उनको अपने प्रदर्शन की रूपरेखा से अवगत करा दिया है और अब यह प्रदर्शन होगा ही। बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा ने बिलासपुर में प्रदेश भर की करीब एक लाख महिलाओं को एकत्र कर के महतारी हुंकार रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ बीजेपी बिगुल फूंकने जा रही है।
शराबबंदी महिला अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बीजेपी
बीजेपी महिला मोर्चा का यह प्रदर्शन प्रदेश में शराबबंदी और महिला अत्याचार के खिलाफ किया जा रहा है। हालाकि मामले में अभी तक प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी है।