पेंड्रा के बाजार में भटकता दिखा भालू, जंगल खत्म होने के कारण आबादी वाले इलाके में घुस रहे जंगली जानवर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पेंड्रा के बाजार में भटकता दिखा भालू, जंगल खत्म होने के कारण आबादी वाले इलाके में घुस रहे जंगली जानवर

PENDRA. भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल अब सुरक्षित नहीं है और जंगल में चल रहे बेतहाशा उत्खनन और कटाई के चलते भालू अब लगातार इंसानी आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। इसका खतरा इंसानों पर मंडरा रहा है और खामियाजा इंसानों और भालू दोनों को भुगतना पड़ रहा है। इस बार भालू मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज के दानीकुंडी गांव में नजर आया।



गांव के बाजार वाले क्षेत्र में देखा गया भालू



दानीकुंडी गांव में बाजार वाले क्षेत्र में भालू भटक रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी कार सवार ने भालू का ये वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मरवाही में जंगलों में लगातार कटाई और उत्खनन का दौर जारी है जिसके चलते भालू लगातार गांव की ओर रुख कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






publive-image



भालू कर रहे इंसानों पर हमला



इसके पहले बचरवा गांव में 2 भालुओं ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया था, जबकि 3 दिनों पहले सचराटोला में भालू ने 3 छात्रों को घायल किया। इसके अलावा मरवाही के ही नरौर गांव में लगातार 7 दिनों तक यज्ञशाला में भालू पहुंचता रहा और प्रसाद खाकर वापस लौट जाता था। जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जंगल के इस बेहद शांत माने जाने वाले जीव को जंगल में ही भोजन पानी नहीं मिल पा रहा है और वे इसकी तलाश में भटकते हुए गांव की ओर रुख कर रहे हैं।



वन विभाग के बेपरवाह अधिकारी!



वन विभाग के अधिकारी इन सबसे बेपरवाह बने हुए हैं और सब का ध्यान सिर्फ निर्माण काम और दूसरे घोटालों को अंजाम देने में लगा हुआ है। इसकी सूचना के बाद भी अधिकारी लगातार हो रहे उत्खनन और कटाई को रोकने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bear seen Pendra market forests Pendra are ending wild animals entering populated area Pendra पेंड्रा के बाजार में दिखा भालू पेंड्रा में जंगल हो रहे खत्म पेंड्रा में आबादी क्षेत्र में घुस रहे जंगली जानवर छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में भालू भालू हमला
Advertisment