PENDRA. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर 43 हाथियों के दल ने दस्तक देने के साथ ही अपना उत्पात दिखाया। इसमें मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन क्षेत्र अंतर्गत दमदम इलाके में एक महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई । जिले में कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं।
हाथी के कुचलने से महिला की मौत
दरअसल मरवाही वन मंडल में बुधवार ( 7 दिसंबर) को 43 हाथियों के दल ने दमदम इलाके में दस्तक दिया। देर रात हाथियों का दल जब विचरण करते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी दमदम इलाके की जानकी बाई हाथियों को देख बचने की कोशिश में भागने लगी। इसी दौरान वह हाथियों के चपेट में आ गई और हाथी के कुचलने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वही मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़िए...
पेंड्रा में कड़ाके की ठंड
बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। इलाके में अब ठंडी हवाएं चलने से जन जीवन भी प्रभावित हो गया । इस ठंड से निजात पाने लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं। गुरुवार (8 दिसंबर) को पेंड्रा रोड़ का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री नीचे लुढ़क जाने से इलाका पूरा कड़ाके के ठंड के चपेट में है।
हाथियों के झुंड से दशहत
वहीं अब तक प्रशासन के द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे राहगीर व गरीब तबके के लोग परेशान हैं । क्षेत्र में बीते दिनों से दिन में भी ठंडी हवाएं चलने से पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में ठंड बढ़ गई है, जिसके कारण गर्म कपड़ों से भी राहत नहीं मिल पा रही है। इससे आलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में हाथी के हमले में लोगों में दहशत पैदा कर दी है।