जीपीएम में भीषण सड़क हादसा, कार में जिंदा जले 2 लोग, हडि्डयां तक हो गईं राख

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जीपीएम में भीषण सड़क हादसा, कार में जिंदा जले 2 लोग, हडि्डयां तक हो गईं राख

PENDRA. रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले रास्ते में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें कार सवार 2 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है। देर रात को इस आरएमकेके रोड में पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे एक वैन्यू कार जोकि बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, जो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी। तभी उसमें आग लग गई। 



राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम



हादसा इतना भयंकर था कि कार में आग लग गई और कार सवार लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिल पाया और कार सवार सभी लोगों की जलकर मौत हो गयी और हडि्डयां तक राख हो गयीं। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने अपने स्तर पर लोगों को बचाने की कोशिश जरूर की पर कोई भी बचा नहीं सका। हादसे में मरने वालों की संख्या 2 है। आशंका है कि संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि कार में कितने लोग सवार थे। मरने वालों को लेकर संशय बना हुआ है। क्योंकि कार में डैडबॉडी नहीं मिली है। सभी की लाशें हड्डियों समेत जलकर खाक हो गई है। फिलहाल जांच जारी है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।  



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...



अंबिकापुर में जनजाति अधिकार सभा के जरिए बीजेपी ने की जनजाति वर्ग को साधने की कोशिश, मिशन 2023 का आगाज भी किया



रतनपुर पुलिस मामले की कर रही जांच



रतनपुर पुलिस अब मौके पर पहुंचकर मृतकों के बारे में पतासाजी कर रही है कि मरने वालों की संख्या कितनी है और कौन है। वहीं कार का नंबर प्लेट भी जल जाने के कारण अब इंजन नंबर के आधार पर पतासाजी करने की कोशिश की जा रही है। देर रात हुए इस भयानक हादसे ने सभी को हैरत में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है इसके बाद ही पता चल पाएगा की कार के अंदर कितने लोग सवार थे। उनमें से कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग सकुशल कार से निकलने में सफल रहे हैं।



घटना देखते ही हैरान रह गए लोग



सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना को देखकर लोग भी अचंभित रह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने 2 लोगों को कार के अंदर जला हुआ और मृत देखा इस पूरे घटनाक्रम को देखकर हम सभी भी हैरान हो गए।


पेंड्रा में कार में जिंदा जले लोग पेंड्रा में सड़क हादसा people burnt alive in car in Pendra Road accident in Pendra छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News