बलौदाबाजार में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, पिकअप में सवार 11 की मौत, चार की हालत नाज़ुक

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बलौदाबाजार में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, पिकअप में सवार 11 की मौत, चार की हालत नाज़ुक

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. बलौदा बाजार-भाटापारा में बीती रात सिमगा के पास खम्हरिया के डीपीडब्लू स्कूल के नजदीक स्थित मोड़ पर पिकअप और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। ये सभी एक पारिवारिक आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे। 



7 की मौके पर मौत 



हादसे का शिकार हुए सभी लोग खिलौरा के साहू परिवार के सदस्य थे, जो पारिवारिक आयोजन में शामिल होने अर्जुनी गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। हादसे को लेकर बताया गया है कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से पिकअप की टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों की की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। मिली जानकारी के अनुसार चार की हालत नाज़ुक बनी हुई है।



ये खबर भी पढ़ें...






दो पिकअप में सवार थे साहू परिवार के सदस्य



हादसे में अपने परिवार के 11 सदस्यों को गंवा चुका साहू परिवार दो पिकअप में सवार होकर लौट रहा था। महिला और पुरुष अलग-अलग पिकअप पर सवार थे। जिस पिकअप का एक्सीडेंट हुआ, उसमें साहू परिवार के पुरुष सदस्य थे।

 


सीजी न्यूज 11 की मौत बलौदा बाजार-भाटापारा में हादसा बलौदा बाजार-भाटापारा पिकअप और ट्रक की भिड़ंत 11 killed CG News pickup and truck collision Accident in Baloda Bazar-Bhatapara Baloda Bazar-Bhatapara