बीजापुर में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे ''प्रधानमंत्री और मंत्री''! विकास कार्यों को लेकर किया जवाब तलब

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
बीजापुर में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे ''प्रधानमंत्री और मंत्री''! विकास कार्यों को लेकर किया जवाब तलब




BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री और मंत्री योजनाओं का हाल जानने पहुंचे। जी हां... आज बीजापुर में प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने सरकारी काम काज की समीक्षा की है। इस बैठक की जानकारी अधिकारियों को मिली तो वह भी हैरान रह गए। दरअसल ये प्रधानमंत्री और मंत्री बाल संसद के चुने गए प्रतिनिधि थे। जिन्हें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभागीय कामकाज की जानकारी से अवगत कराने पेकोर पंडुम समर केम्प एक्सपोजर विजिट हेतु कलेक्टोरेट लाया गया। जहां प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने टीएल मीटिंग में पहुंचकर सरकारी कामकाज की समीक्षा कर जिले के विकास पर जवाब तलब किया है




कैसे बने प्रधानमंत्री और मंत्री



जानकारी के अनुसार ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में पेकोर पंडुम समर केम्प का आयोजन हुआ है। जिसमें जिले के बच्चे नई नई गतिविधियों से रूबरू होकर नए अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। इसी दौरान बीते दिन संसदीय चुनाव भी हुए हैं। यह चुनाव आम चुनाव की तरह ही हुए हैं बस इस असली इवीएम की जगह इवीएम एप्प के जरिये वोटिंग की गई। इसी में सदस्यों का चुनाव किया गया और सदस्यों ने प्रधानमंत्री और मंत्रियों का चुनाव किया।  पेकोर पंडुम के एक्सपोज़र विजिट में कलेक्टोरेट में आयोजित टीएल मीटिंग में बाल संसद की टीम ने कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा को परिचय देकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का अनुरोध किया।



मंत्रियों ने की विभागों की समीक्षा



बाल संसद के प्रधानमंत्री ने मंत्री मंडल की बैठक शुरु की। इस दौरान पीएम में बारी बारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। संचार मंत्री ने मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार की जानकारी लेकर शत प्रतिशत इलाको में नेटवर्क पहुचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। खाद्य मंत्री ने बीपीएल परिवारों को खाद्यान वितरण की जानकारी लेकर पहुंचविहीन इलाकों में भंडारण की स्थिति की समीक्षा की। 



कलेक्टर ने बच्चों को दिखाई नई दिशा 



बाल संसद की प्रधानमंत्री और मंत्रियों को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई में आगे बढ़ने के साथ सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। बाल संसद की गतिविधि के दौरान सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के सभी आला अफसर मौजूद रहे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bijapur News बीजापुर न्यूज PM knows the condition of the schemes in Bijapur Prime Minister and ministers reached the meeting Know the condition of government schemes बीजापुर में पीएम ने जाना योजनाओं का हाल बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री और मंत्री जानिए सरकारी योजनाओं का हाल