छत्तीसगढ़ के अरनपुर में नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश से घटना की जानकारी ली

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के अरनपुर में नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश से घटना की जानकारी ली

Raipur. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले ने सबको झकझोर दिया है। घटना में 11 जवान शहीद हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों की शहादत पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि  दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। 

— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश से की बात

इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शाह ने लिखा है कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2023

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली सूचना है। नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!!

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2023

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel on Naxal attack ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack नक्सली हमले पर सीएम भूपेश बघेल PM Modi expressed grief over Naxal attack Home Minister Amit Shah on Naxal attack छत्तीसगढ़ नक्सली हमला नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख नक्सली हमले पर गृह मंत्री अमित शाह