BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
महापौरों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के महापौरों से बात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महापौरों से जुड़ेंगे। पीएम मोदी और महापौरों के बीच बढ़ते शहरीकरण के साथ आधुनिक, भविष्य के शहरों के निर्माण की दिशा को लेकर बातचीत होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे दो दिग्गज
कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजे जा रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं तो दूसरी तरफ केरल से पार्टी सांसद शशि थरूर। सूत्रों के मुताबिक गहलोत 26 से 28 सितंबर के बीच कभी भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं थरूर ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है।
शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक
राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। कैबिनेट बैठक में मेधावी छात्र योजना में संशोधन, राज्य कर्मचारी-अधिकारी के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी, चुरहट की डालडा फैक्ट्री के पुनर्निमाण को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही दतिया में ड्रायविंग स्कूल के प्रस्ताव की मंजूरी मिल सकती है।
आईटीआई दीक्षांत समारोह
राजधानी भोपाल में आज आईटीआई दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ सभागार में होगा। कार्यक्रम में आईटीआई में पास हुए छात्रों का सम्मान किया जाएगा। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।