छत्तीसगढ़ में धमाका रोका! बीजापुर में जवानों की रेकी कर रहे थे नक्सली, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को दबोचा, 2 चकमा देकर भागे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में धमाका रोका! बीजापुर में जवानों की रेकी कर रहे थे नक्सली, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को दबोचा, 2 चकमा देकर भागे

BIJAPUR. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में जवानों पर हमला करने के लिए नक्सली लगातार रेकी कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। इस बीच, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में घूमते समय पुलिस के जवानों ने पहचान कर 3 नक्सली सदस्यों को पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया है, हालांकि दो लोग चकमा देकर फरार हो गए। दरअसल, जंगलों में तैनात पुलिस के जवानों पर हमला करने के मकसद से माओवादी कमांडर मंगू और उसके साथी भैरमगढ़ आए थे, जो पुलिस की रेकी कर रहे थे। 



पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग



इस कार्रवाई में पकड़े गए नक्सली सदस्यों में सायबो माड़वी, जिसकी उम्र 19 साल है। बीजू लेकाम, जिसकी उम्र 19 साल है। भगत राम, जिसकी उम्र 24 साल है। इसके साथ ही अन्य दो फरार सदस्यों के नाम मंगू कड़ियाम जिसकी उम्र 20 साल है, जो नक्सली कमांडर है और 19 साल का बोमड़ा फरसा बताया गय है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों नक्सली सदस्यों के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर भागते हुए पत्तागोदाम के पास झाड़ियों में फेंके गए चाकू और गुप्ती को बरामद किया है। इसके बाद सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। 



ये भी पढ़ें...






पकड़े गए नक्सली हत्या और अपहरण में लिप्त



गौरतलब है कि पकड़े गए नक्सली सदस्य थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 18 दिसम्बर 2022 को धुसावड़ निवासी रामलाल पोयाम को घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए तीनों माओवादियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है। माओवादी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसी ना किसी प्रकार से घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में भले ही नाकाम हो रहे हों, लेकिन वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं चूक रहे हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Naxalites in Bijapur बीजापुर में नक्सली Chhattisgarh Naxalite arrested Naxalites caught in Bastar छत्तीसगढ़ नक्सली गिरफ्तार बस्तर में नक्सली दबोचे