JANJGIR. पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। 15 फरवरी, बुधवार की सुबह दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। हत्या का मुख्य आरोपी रोहन पांडेय है। इशिका की मौत से पहले जब उसके मम्मी-पापा ने कोरबा से वीडियो कॉल किया था तो रोहन भी उन्हीं के घर में मौजूद था।
13 फरवरी को मिली थी घर में लाश
आपको बता दें कि जांजगीर के कोतवाली क्षेत्र में पत्रकार गोपाल शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी इशिका शर्मा पहले एक लोकल चैनल में एंकरिंग करती थी और बाद में एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करने लगी। थी। उसकी लाश 13 फरवरी, सोमवार को घर में मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस के साथ एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें...
घटना के समय मम्मी-पापा कोरबा में थे
इशिका के पिता गोपाल शर्मा से भी जानकारी ली गई। तब उन्होंने बताया कि घटना के समय तक वे अपनी पत्नी के साथ कोरबा में थे। रात में जब उन्होंने बच्चों को वीडियो कॉल किया तो इशिका, उसका भाई आर्यन और रोहन पांडेय घर में मौजूद थे।
रोहन के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद
इसके बाद इशिका की मौत की खबर मिलने पर वह जांजगीर आए। पुलिस ने रोहन के बारे में पता किया तो वह फरार मिला। पुलिस उसे ही संदेही मानकर उसकी तलाश करती रही। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। उसके साथ ही वारदात में शामिल उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में रोहन के कब्जे से तीन मोबाइल, एक स्कूटी और अंगूठी बरामद की है।