गरियाबंद में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ ,एक नक्सली मारे जाने का दावा, बीजापुर में माओवादियों ने ग्रामीण का गला रेत कर फेंका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गरियाबंद में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ ,एक नक्सली मारे जाने का दावा, बीजापुर में माओवादियों ने ग्रामीण का गला रेत कर फेंका

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और बीजापुर से बीती रात (1 मई) माओवादियों से जुड़ी दो खबरें आई हैं। पहली घटना में गरियाबंद में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद होने का दावा हुआ है। जबकि दूसरी घटना बीजापुर में हुई है, जहां ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है।



एक नक्सली मारे जाने का दावा



जानकारी के अनुसार गरियाबंद के थाना शोभा से ई-30 और कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल सर्चिंग के लिए निकले थे। 2 मई को सुबह करीब 9.30 पर थाना जुगाड़ के करलाझर जंगल में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 1 शव और 303 रायफल बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि मारा गया व्यक्ति नक्सली है। दूसरी घटना की सूचना बीजापुर से है। जिले के तर्रेम गांव में अवलम हड़मा जो कि लकड़ी लेने जंगल गया था। उसका माओवादियों ने अपहरण कर लिया और रात में उसका गला रेत कर उसका शव खेत में फेंक कर चले गए।



ये खबर भी पढ़िए...






घटना पर ये बोले एसपी 



बीजापुर में हुई घटना को लेकर बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव ने द सूत्र से कहा कि इस बात का प्रथम दृष्टया कोई कारण उपलब्ध नहीं है। लेकिन घटना माओवादियों ने की है यह संकेत हैं। ग्रामीण का पुलिस से कोई जुड़ाव नहीं था। हमें शव के पास माओवादियों की ओर से कोई पर्चा नहीं मिला है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Encounter in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ Police-Naxalite encounter in Gariaband 1 Naxalite killed in encounter गरियाबंद में  पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मुठभेड़ में 1 नक्सली मरा