भिलाई में बदमाश गैस कटर से काट रहे थे ATM मशीन, पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा; कुम्हारी TI की टीम को मिलेगा इनाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में बदमाश गैस कटर से काट रहे थे ATM मशीन, पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा; कुम्हारी TI की टीम को मिलेगा इनाम

BHILAI. भिलाई में लूट की एक वारदात होने से बच गई। कुम्हारी में 3 युवक एचडीएफसी बैंक का एटीएम काट रहे थे, इन्हें पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने घेराबंदी करके रंगे हाथों पकड़ लिया। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले हैं। इन आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस लूट को बचाने के लिए दुर्ग आईजी ने कुम्हारी टीआई की टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।



पेट्रोलिंग पर निकली थी पुलिस



पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात तकरीबन 2-3 बजे कुम्हारी टीआई सुधांशू बघेल, एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक वेद प्रकाश वर्मा, राजकुमार सिंह, चालक यशवंत साहू रात पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक एटीएम में 3 युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। इसके बाद कुम्हारी टीआई ने फौरन 112 की टीम को भी बुला लिया। पुलिस ने योजना के तहत पहले घेराबंदी की, इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 



मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले हैं तीनों आरोपी



दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक तीनों आरोपी बालाघाट मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों बिना नंबर की मोटरसाइकिल से कुम्हारी पहुंचे थे। रात 2 बजे तीनों मुंह पर गमछा बांधकर एटीएम में घुसे थे। 3 गैस कटर से एटीएम काट रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया। अभी तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। ये एटीएम कटर गैंग पहले भी कई बड़ी चोरियों में शामिल रह चुके हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



साहब मैं जिंदा हूं... 4 साल से खुद को जिंदा साबित करने में जुटा बुजुर्ग, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर



तीनों आरोपियों की उम्र 17 से 18 साल के बीच



थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि ये एटीएम कटर गैंग गैस कटर से एटीएम का दरवाजा काटकर अंदर दाखिल हुआ था। देर रात पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम ने इन्हें रंगे हाथों एटीएम काटते हुए धर दबोचा है। इन तीनों आरोपियों की उम्र लगभग 17 से 18 साल के बीच बताई जा रही है।


कुम्हारी टीआई की टीम को मिलेगा इनाम पुलिस ने की बदमाशों की घेराबंदी गैस कटर से एटीएम काट रहे थे बदमाश भिलाई में एटीएम लूटने की कोशिश नाकाम potter TI team will get reward police laid siege to miscreants miscreants were cutting ATM with gas cutter Attempt to rob ATM in Bhilai failed CG News
Advertisment