बस्तर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, माओवादियाें को नुक़सान का दावा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बस्तर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, माओवादियाें को नुक़सान का दावा





Jagdalpur ,19 अप्रैल 2022।बस्तर के सुकमा बीजापुर सीमा पर स्थित पेगड़ापल्ली और कोत्तागुड़ा के बीच सर्चिंग पर निकली डीआरजी एसटीएफ और कोबरा की मुठभेड़ माओवादियों से होने और माओवादियों को गंभीर नुक़सान पहुँचने का दावा किया गया है।मुठभेड़ में कोबरा के जवान के पाँव में गोली लगी है जो सारकेगुड़ा कैंप पहुँच चुका है और ख़तरे से पूरी तरह बाहर है।बोटेम इलाक़े के रुप में पहचाने जाने वाले इस इलाक़े में माओवादियों से मुठभेड़ की खबर पर बीजापुर कप्तान कमल लोचन कश्यप नज़दीक बासागुड़ा कैंप पहुँच गए थे।





   बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि,ऐसे संकेत है कि माओवादियों को बड़ा नुक़सान हुआ है, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल प्रचार सामग्री मुठभेड़ स्थल से बरामद हुआ है।वहीं घायल जवान को बेहतर उपचार के  लिए हैलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा है। इलाके की सर्चिंग जारी है।



हमला नक्सली बस्तर पुलिस Encounter Naxal हथियार Damage सुकमा पी सुंदरराज जंगल claims आइ जी एंबुश p sundaraj ig basta