बस्तर में पुलिस नक्सली मुठभेड़,एक जवान शहीद,नक्सली भागे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बस्तर में पुलिस नक्सली मुठभेड़,एक जवान शहीद,नक्सली भागे

Narayanpur। नाराणपुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में सुबह डीआरजी और नक्सलियाें के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ को लेकर मिली जानकारी के अनुसार यह तुलारगुफा तथा मंगारी के बीच सुबह करीब सवा आठ बजे हुई। डीआरजी की आठ टीमें जिनमें अमदाघाटी से तीन टीम सातधार से तीन टीम और कदेममेटा से दो टीमें निकली सर्चिंग पर निकली थी,तुलारगुफा और मंगारी जो कि नाराणपुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके हैं, वहां नक्सलियाें की कंपनी नंबर 6 से इनका सामना हुआ। मुठभेड़ करीब तीस मिनट तक चली,इस दौरान डीआरजी के जवान सालिक राम मरकाम जो कि,भानुप्रतापपुर के पास चवेला के रहने वाले थे, वे शहीद हो गए। कंपनी नंबर 6 को मनीष नेताम लीड करता है, खुद को घिरते देख नक्सली वहां से भाग गए।



    घटना के विस्तृत ब्याैरे की प्रतीक्षा है।


नक्सली शहीद narayanpur naxalite छत्तीसगढ़ नारायणपुर martyred पुलिस police drg मुठभेड़ Chhattisgarh दंतेवाडा