नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी में पुलिस ने कई स्पा सेंटरों में छापा मारा। तेलीबांधा में 1, सिविल लाइन में 2, आजाद चौक में 1 और मौदहापारा में 1 स्पा सेंटर इस तरह कुल 5 स्पा सेंटरो में छापा मारा। इन सभी स्पा सेंटर्स को लेकर पुलिस के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी। नतीजतन पुलिस ने दोपहर से शाम तक लगातार छापामार कार्रवाई की है। पुलिस की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
पुलिस और सायबर सेल का ज्वाइंट ऑपरेशन
यह कार्यवाही पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही थी। स्पा के नाम पर चल रहे संस्थानों में असामाजिक और असामान्य गतिविधियों की लगातार शिकायत मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने अभी कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
संचालकों से पूछताछ जारी
पुलिस स्पा संचालकों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। पुलिस इन स्पा केंद्रों में काम कर रही युवतियों को लेकर भी जानकारी ले रही है कि ये मूलतः कहां की हैं और किसी प्रकार लगा कोई शोषण युवतियों का तो नहीं हो रहा है।
दुर्ग में हुई थी कार्रवाई
स्पा सेंटर पर तीन दिन पहले दुर्ग में कार्रवाई हुई थी। संचालक की पहचान और पृष्ठभूमि कांग्रेस से होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने करारा तंज किया था। दुर्ग पुलिस ने स्पा से बांग्लादेश की युवतियों को मुक्त कराया था।अब राजधानी में यह कार्रवाई चल रही है।