RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र होने की बात कही थी। इसके बाद से ही बीजेपी हमलावर है। इसके बाद शनिवार, 1 अप्रैल को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा को राष्ट्र दामाद घोषित कर दे। वहीं, बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बेरोजगारों को आंदोलन की नौबत आई फिर भी सरकार नहीं जागी। सदन के अंदर और बाहर में सीएम के बयान अलग होते हैं। 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में आए ये बात बीजेपी ने की ही नहीं। प्रत्येक परिवार को सक्षम करने का काम बीजेपी ने किया।
कांग्रेस के कारण सीजी में आरक्षण शून्य
कांग्रेस ओबीसी वर्ग कमेटी की बैठक पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस पार्टी की वजह से छत्तीसगढ़ का आरक्षण शून्य है। जिन लोगों ने आरक्षण के खिलाफ लगाई पिटीशन उनको आज मंत्री पद से नवाजा जा रहा है, कुछ लोगों को आयोग का अध्यक्ष बना रहे। जिन्होंने आरक्षण पर रोक लगाने की कोशिश की, उनको कांग्रेस ने संरक्षण दिया ताकि वह आरक्षण खत्म कर सके।
ये भी पढ़ें...
मंत्री लखमा के बयान आदिवासी नहीं हैं हिंदू पर केदार कश्यप का पलटवार, बस्तर के आदिवासियों के रोम-रोम में बसे हैं राम
बीजेपी का काम केवल गांधी परिवार की निंदा करना- सीएम
बीजेपी नेता केदार कश्यप के रॉबर्ट वाड्रा को राष्ट्र दामाद घोषित करने वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पटलवार किया है। शनिवार, एक अप्रैल को मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम केवल गांधी परिवार की आलोचना करना है। उनकी राजनीति गांधी परिवार पर टिकी है। बीजेपी अपनी उपलब्धि बताना छोड़कर आलोचना कर रही। बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे पर चुप है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर सीएम ने पीएम को ट्वीट किया है, इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना को लेकर बीजेपी हल्ला करती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पीएमजीएसवाई को लेकर प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं। सीएम ने बताया आज पीएमजीएसवाई में अच्छे काम को लेकर 100 करोड़ रुपए की इंसेंटिव राज्य सरकार को मिली है।
कोर्ट के जरिए उलझाना चाहती है बीजेपी
वहीं, हरिद्वार में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज होने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी कोर्ट के माध्यम से उलझाना चाहती हैं। राहुल गांधी को जितना रोकेंगे वो और आगे बढ़ेंगे। 6 अप्रैल से बीजेपी के घर-घर चलो अभियान पर सीएम बघेल ने कहा केंद्र की उपलब्धि क्या है? केवल नफरत, बेरोजगारी, महंगाई केंद्र की उपलब्धि है। भारत जोड़ो यात्रा से डर कर बीजेपी ने यह कार्यक्रम बनाया।