प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर केदार कश्यप बोले- भीड़ जुटाने में लगा सरकारी तंत्र, मरकाम ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर केदार कश्यप बोले- भीड़ जुटाने में लगा सरकारी तंत्र, मरकाम ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके

JAGDALPUR. कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार कश्यप ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा जनपद सीईओ लेवल पर निचले स्तर के अधिकारियों को सभा में भीड़ लाने के लिए सरकारी आदेश जारी किया जा रहा है। केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आखिर किस संवैधानिक पद पर हैं, जिसके आधार पर कांग्रेस पार्टी पूरे सरकारी तंत्र को इस जनसभा में लगा रही है।



बीजेपी नेताओं का आरोप



बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि प्रियंका गांधी विधायक नहीं हैं, लोकसभा की सदस्य नहीं हैं और ना ही कोई संवैधानिक पद पर हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बकायदा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रवास की तैयारियों के बैठकों में शामिल किया जा रहा है और उनका अनैतिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है, यही नहीं सभा में भीड़ जुटाने के लिए उन्हें टारगेट भी दिया जा रहा है।



पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया पलटवार



प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केदार कश्यप के बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा केदार कश्यप को भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान किस तरह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया था, उसे नहीं भूलना चाहिए। मोहन मरकाम ने केदार कश्यप को अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दी है।



ये खबर भी पढ़िए..



बेमेतरा के चचानमेटा में प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर लगाई आग, सिलेंडर भी फटा, बाल-बाल बचे आईजी; देखें वीडियो



मंत्री कवासी लखमा बोले- बीजेपी नेता बौखला गए हैं



बीजेपी नेता केदार कश्यप के बयानों पर मंत्री कवासी लखमा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के प्रवास को लेकर बीजेपी के नेताओं की बौखलाहट साफ दिख रही है और उन्हें उनके प्रवास से चिंता सताने लगी है, प्रियंका गांधी ना  सिर्फ महिला सम्मेलन में शामिल हो रही हैं, बल्कि इस सभा से बस्तर संभाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल भी फूंकने पहुंच रही हैं। इस बार भी बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाने कांग्रेस प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को काफी अहम मान रही है। उनके संबोधन से पार्टी के कार्यकर्ता और मजबूत होंगे, इसलिए बीजेपी के लोग इस विधानसभा चुनाव में भी मिलने वाली हार को लेकर पहले ही पूरी तरह से डरे हुए हैं।


मोहन मरकाम का पलटवार बीजेपी नेता केदार कश्यप का बयान Mohan Markam counterattack BJP leader Kedar Kashyap statement Priyanka Gandhi Chhattisgarh visit CG News प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा