छत्तीसगढ़ में डीएम अवस्थी को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग, PHQ में OSD नियुक्त, कैबिनेट ने मंजूर किया था पद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में डीएम अवस्थी को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग, PHQ में OSD नियुक्त, कैबिनेट ने मंजूर किया था पद

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR.  छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को रिटायर हुए IPS डीएम अवस्थी को पुलिस मुख्यालय में OSD नियुक्त किया गया है। खबरें हैं कि पोस्ट रिटायरमेंट का आदेश शुक्रवार ( 31 मार्च)  की रात ही जारी हो गया है। डीएम अवस्थी को जिस ओएसडी पद पर सरकार ने नियुक्त किया है, उसे एक साल के लिए सृजित किया गया है। बीते 17मार्च को विधानसभा परिसर के समिति कक्ष में हुई बैठक में कैबिनेट ने इस पद को मंजूरी दी थी।



चुनावी बरस में OSD और तनखा दो लाख पार



डीएम अवस्थी पीएचक्यू में OSD पदस्थ किए जा रहे हैं। इस दौरान उनकी तनखा दो लाख के आसपास होगी। जबकि वे रिटायर हुए होंगे तो वेतन करीब ढाई लाख के आसपास रहा होगा। यह चुनावी बरस है, जबकि यह नियुक्ति हो चुकी है। सरकार की इस वक्त अपनी प्राथमिकताएं होती हैं और अपनी जरूरतें होती हैं।



सरकार रुठी तो DGP से हटाया, अब यूं रिझ गई कि रिटायरमेंट के दिन पोस्टिंग!



डीएम अवस्थी, भूपेश सरकार बनने के ठीक बाद डीजीपी बने। लेकिन अचानक भूपेश सरकार रुठी और ऐसी रुठी कि उन्हें प्रशिक्षण केंद्र रवाना कर दिया गया। अब वही सरकार ऐसा रिझी कि ना केवल रिटायरमेंट के करीब तीन महीने दस दिन पहले एसीबी/ईओडब्लू में डीजी बनाकर पदस्थ कर गई, बल्कि जिस दिन रिटायर हुए, सीएम भूपेश बघेल ने उसी दिन पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग पर दस्तखत कर दिए।



ये खबर भी पढ़िए...






काम क्या होगा, यह ज्वाइनिंग के बाद समझ आएगा



पुलिस महकमे के अंदर कम से कम छत्तीसगढ़ में तो ऐसा याद नहीं पड़ता कि,ओएसडी पद सृजित किया गया हो। बहरहाल पद सृजित हो गया है। आदेश जारी हो गया है। सब ठीक रहा तो सोमवार (3 अप्रैल) को डीएम अवस्थी पदभार ग्रहण कर लेंगे। लेकिन वे काम क्या करेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है।

 


डीएम अवस्थी बने ईओडब्ल्यू में ओएसडी सेवानिवृत्त डीजी डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्ति DM Awasthi became OSD in EOW retired DG DM Awasthi Contract appointment in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment