RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार से पहले प्री होली सेलिब्रेशन की तैयारी है। राजधानी रायपुर में स्पेन में मनाए जाने वाले टोमैटिना फेस्टिवल की तर्ज पर टमाटर से होली खेलने की तैयारी है। इसके लिए 10 हजार हजार किलो टमाटर का ऑर्डर दे दिया गया है। 5 मार्च को ये प्री होली सेलिब्रेशन वीआईपी रोड के विसलिंग वुड गार्डन में होगा।
टोमैटिना फेस्टिवल की तरह होगा आयोजन
आयोजकों का कहना है कि ये आयोजन स्पेन में होने वाले टोमैटिना फेस्टिवल की तरह ही होगा। विसलिंग वुड गार्डन के एक बड़े हिस्से को इसके लिए चयनित किया गया है, जहां पूरे 10 हजार किलो टमाटर को सेक्शन बनाकर रखा जाएगा। इसके बाद फिर प्री होली सेलिब्रेशन की तर्ज पर इस उत्सव का आगाज किया जाएगा।
किसानों को दिया ऑर्डर
अन्य तैयारियों के साथ ही 10 हजार किलो टमाटर का ऑर्डर भी दे दिया गया है। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि यदि इतने पैमाने पर टमाटर का उपयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश के किसानों को इसका फायदा मिलना चाहिए। इसलिए हमने उनसे ही टमाटर खरीदने का फैसला किया।
2 हजार किलो रहेगा प्राकृतिक गुलाल
आपको बता दें कि यहां सिर्फ टमाटर से होली नहीं खेली जाएगी, बल्कि पारंपरिक होली का आयोजन भी यहां होगा। इसके लिए 2 हजार किलो गुलाल की खरीदी की जा रही है। खास ये कि गुलाल भी प्राकृतिक तरीके से बनाया हुआ रहेगा। इन सबके साथ ही रेन डांस, फोम पार्टी के अलावा ढोल-ताशे और लाइव म्यूजिक कंसर्ट आयोजन में शामिल रहेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
होली पर मिलावट का जहर कहीं डाल ना दे रंग में भंग, जानिए मिलावटी मावे को पहचानने के तरीके
उम्र का कोई बंधन नहीं
इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल और अन्य मनोरंजक गतिविधियां कराई जाएंगी। आयोजकों द्वारा एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट डिश परोसने की भी व्यवस्था की गई है। खास ये कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है। हर आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा लेकर अपने दिन को यादगार बना सकेंगे।