Bilaspur। लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। सरकंडा इलाके में रहने वाली युवती करगी रोड कोटा के रहने वाले युवक के साथ बीते तीन साल से लिव इन रिलेशन में रहती थी। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई, उसकी तबीयत खराब होने पर युवक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सिम्स में रिफर किया गया, लेकिन सिम्स पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने युवक पर अबॉर्शन की दवा खिलाने का आरोप लगाया है।परिजनाें के हंगामे की वजह से युवक कुछ देर के लिए हटा था,जो फिर वापस आ गया।
पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी मौत की वजह
युवती रिंकी कौशिक करीब तीन वर्षाें से भानू नाम के युवक के साथ लिव इन में रहती थी,और उसने परिजनाें से संपर्क तोड़ लिए थे। युवती का देर शाम पोस्टमार्टम हुआ है।पीएम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि, मौत की वजह क्या है।युवती रिंकी और भानू दोनाें ही गरीब पृष्ठभूमि के थे,और दाेनों साथ में मजदूरी करते थे।