रायपुर में स्टेज पर बैठेंगे 250 नेता, हेलिकॉप्टर के साथ 8 पार्किंग; सुरक्षा में 3 हजार पुलिस जवानों की तैनाती

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में स्टेज पर बैठेंगे 250 नेता, हेलिकॉप्टर के साथ 8 पार्किंग; सुरक्षा में 3 हजार पुलिस जवानों की तैनाती

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन होने जा रहा है। 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महाअधिवेशन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। मुख्य अधिवेशन स्थल पर लंबा-चौड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है जिसमें 250 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। अधिवेशन स्थल पर तैयार किया जा रहा डोम पूरी तरह से वातानुकूलित होगा।



सीएम भूपेश बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा



नया रायपुर में होने वाले इस महाअधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी महासचिव सैयद नासीर हुसैन समेत कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।



ज्यादा से ज्यादा बसों का होगा इस्तेमाल



पदाधिकारी जयराम रमेश के नेतृत्व में अधिवेशन की कमान संभालेंगे इसी से लगे कमरे में सोशल मीडिया का वॉर रूम होगा जहां पर पूरी टीम सुप्रीया श्रीनेत के नेतृत्व में काम करेगी। वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही महाधिवेशन में पहुंचने वाले डेलीगेट्स के रुकने की व्यवस्था और डोम को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश देते नजर आए। आयोजन स्थल पर वाहनों की संख्या कम हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बसों का उपयोग किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत, कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था जवान



कड़ी सुरक्षा के इंतजाम



कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। पूरी सुरक्षा की कमान धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार रेंज के आईजी शेख आरिफ हुसैन को सौंपी गई है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 एआईजी, 5 एसपी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों कार्यक्रम स्थल समेत शहर के सभी होटलों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एएसपी, 50 डीएसपी के साथ ही 28 प्रशिक्षु डीएसपी को भी तैनात किया गया है।



3 हजार पुलिस जवानों की तैनाती



आपको बता दें कि नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन कार्यक्रम आयोजित होना है जिसके लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी 8 पुलिस अधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल के अनुसार नया रायपुर स्थित अधिवेशन स्थल और जौरा स्थित सभास्थल समेत शहर के सभी होटलों और रास्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस के 3 हजार पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है।


Congress General Conference in Chhattisgarh preparations for the General Conference 250 leaders will sit on the stage 3 thousand police personnel deployed छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन महाअधिवेशन की तैयारियां स्टेज पर बैठेंगे 250 नेता 3 हजार पुलिस जवान तैनात