अंबिकापुर में निजी अस्पतालों ने जारी किया 2 हजार का नोट नहीं लेने का फरमान, कलेक्टर बोले- सितंबर से पहले मना किया तो होगी कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में निजी अस्पतालों ने जारी किया 2 हजार का नोट नहीं लेने का फरमान, कलेक्टर बोले- सितंबर से पहले मना किया तो होगी कार्रवाई

AMBIKAPUR. बीते दिनों आरबीआई ने ये जानकारी दी थी कि 2 हजार के नोट अगले कुछ दिनों बाद चलन से बाहर हो जाएंगे, हालांकि वे लीगल टेंडर रहेंगे। इसके लिए बैंक से बदलने की सुविधा भी दी गई है, लेकिन इस फैसले से लोगों के बीच आदान-प्रदान करते समय कई मामले आ रहे हैं जो कि विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। दरअसल, ये जानकारी मिलने के बाद से लोग 2 हजार का नोट लेने से कतरा रहे हैं। इससे उन लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है, जो इसे लेकर लेनदेन करना चाह रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में निजी अस्पतालों ने 2 हजार का नोट नहीं लेने का फरमान जारी कर दिया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इधर कलेक्टर ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।



निजी अस्पताल का 2 हजार का नोट लेने से इनकार



2 हजार के नोट सितंबर महीने तक ही चलन में रहने की जानकारी के बाद से लोगों को 2 हजार का नोट खर्च करने में परेशानी देखी जा रही है। अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा का एक परिवार निजी अस्पताल में इलाज के लिए गया हुआ था, लेकिन अस्पताल में परिजन के द्वारा 2 हजार का नोट दिया गया तो अस्पताल ने लेने से इनकार कर दिया गया। अस्पताल में संचालित मेडिकल दुकान से इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा 2 हजार के नोट लेने के लिए मना किया गया।



ये खबर भी पढ़िए..



छग गोठान मसला: कांग्रेस बोली- रमन सरकार के 15 सालों में 17 हजार गाय की मौत और 1677 करोड़ का घोटाला, CM से करेंगे कार्रवाई की मांग



कलेक्टर ने क्या कहा?



जब अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा साफतौर पर मीडिया से बात करने पर मना कर दिया गया। सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार सितंबर तक 2 हजार परिचालन में रहेंगे। अगर ऐसी बात सामने आई है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, अंबिकापुर शहर में ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में 2 हजार के नोट लेने से इनकार किया जा रहा है। ऐसे में इलाज करवाने आए मरीज सहित परिजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


2 हजार का नोट Decree of private hospitals in Ambikapur 2 thousand note collector's statement action will be taken for not taking 2 thousand note demonetisation of 2 thousand rupees अंबिकापुर में निजी अस्पतालों का फरमान कलेक्टर का बयान 2 हजार का नोट नहीं लेने पर होगी कार्रवाई 2 हजार का नोट बंद