छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की हड़ताल, रायपुर के अवंती विहार सरकारी स्कूल में शादी समारोह का आयोजन; शिक्षा विभाग ने पल्ला झाड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की हड़ताल, रायपुर के अवंती विहार सरकारी स्कूल में शादी समारोह का आयोजन; शिक्षा विभाग ने पल्ला झाड़ा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक हड़ताल पर हैं इसलिए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं रायपुर के अवंती विहार के सरकारी स्कूल में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी ऑर्गेनाइजर का कहना है कि अनुमति ली गई है लेकिन शिक्षा विभाग का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।



क्या बिना अनुमति के हुआ आयोजन ?



क्या सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के ही निजी शादी समारोह का आयोजन किया गया और स्कूल के हेड मास्टर और स्कूल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। शासकीय स्कूल में शादी समारोह के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी आवश्यक हैं और नियम ये भी कहता है कि स्कूल डे के समय में किसी भी व्यक्ति को समारोह के लिए या अन्य किसी सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी जाती।



बीईओ संजय पुरी गोस्वामी ने क्या कहा



पूरे मामले में बीईओ संजय पुरी गोस्वामी ने कहा कि अवंती विहार स्कूल को यदि किसी को दिया है तो इसकी सूचना हेड मास्टर ने हमें नहीं दी है। स्कूल डे में शाला भवन को किसी भी आयोजन के लिए नहीं दिया जाता। ये ऑब्जेक्शनेबल है, ये उचित नहीं हैं। शिक्षकों की हड़ताल चल रही है लेकिन प्रधान पाठक को फुल टाइम स्कूल आना होता है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



सलवा जूडूम के प्रारंभिक नेताओं में से एक मधुकर राव का हार्ट अटैक से निधन, टीचर की नौकरी छोड़कर चुना था जनसेवा का रास्ता



छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की हड़ताल



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक 6 फरवरी से पूरे 146 विकासखंड में वेतन विसंगति दूर करने को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भाटापारा में भी जनपद कार्यालय के सामने 3 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आलोक त्रिवेदी ने बताया कि संगठन ने भूपेश सरकार आने के बाद राज्य स्तरीय जिला स्तरीय ब्लॉक स्तर विभिन्न चरणों में आंदोलन किया। परिणाम स्वरूप शासन ने 3 महीने में सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाया था जिसका रिजल्ट आज तक नहीं आया है। इन सब बातों से नाराज सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन लगातार प्रदर्शन कर रहा है।


शिक्षा विभाग ने पल्ला झाड़ा अवंती विहार सरकारी स्कूल रायपुर में सरकारी स्कूल में शादी समारोह छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की हड़ताल eeducation department silent Avanti Vihar government school wedding ceremony in government school in Raipur Assistant teachers strike in Chhattisgarh