Jashpur गौ मांस बेचने के शक में व्यापारियों की पिटाई, जशपुर बंद

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Jashpur गौ मांस बेचने के शक में व्यापारियों की पिटाई, जशपुर बंद

Jashpur।साप्ताहिक बाज़ार में गौ मांस बेचने के शक में युवाओं के समूह ने व्यापारियों की पिटाई कर दी। आक्रोशित समूह हिंदुवादी संगठनों से जुड़ा समूह था, इस समूह ने कथित रुप से गौ मांस बेच रहे दो व्यापारियों की पिटाई कर दी।जशपुर पुलिस आक्रोशित भीड़ से बचा कर व्यापारियों को थाने ले गई है।इधर इस मसले को लेकर जशपुर सुलग गया है। आक्रोशित हिन्दुवादी संगठनों ने जशपुर बंद करा दिया है, और पंक्तियों के लिखे जाने तक सड़कों पर मौजूद हैं।वहीं खबरें हैं कि जिस जगह पर बाज़ार लगा करता है प्रशासन उस जगह को तेज़ी से खाली कराने में जुट गया है।



मामला उलझा सा है

 जिस अंदाज में यह मामला सामने आया है उसने पुलिस को उलझा दिया है।दरअसल उग्र युवाओं का समूह शाम छ बजे अचानक बाज़ार पहुँचा और सीधे उन कपड़ा व्यवसायियों के पास पहुँचा जिनके पास कथित रुप से झोले में गौ मांस था और वे उसे बेच रहे थे। जबकि व्यवसायियों का पक्ष है कि, कोई यह झोला यह कहते हुए रख कर गया कि वह थोड़ी देर में आकर ले जाएगा। अभी यह भी पुष्ट नहीं है कि जिसे गौ मांस बताया जा रहा है वह गौ मांस है या अन्य किसी जानवर का मांस है।

   माहौल इतनी तेज़ी से बिगड़ा कि, पुलिस की प्राथमिकता पूरे हालात को क़ाबू में करने में थी, अब जबकि माहौल थोड़ा शांत है तो सवाल कौंधने लगे हैं।पुलिस इस दिशा में भी सोच रही है कि यदि व्यापारी सही बोल रहे हैं तो युवाओं के समूह को कैसे पता चला कि झोले में गौ मांस है।



जशपुर बंद

  इस मसले पर आक्रोशित युवाओं का समूह बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गया और जशपुर बंद करा दिया गया है। पुलिस की समझाईश से कोई घटना नहीं हो रही है, लेकिन तनाव बरकरार है। पंक्तियों के लिखे जाने तक इस सूचना ने भी ध्यान खींचा है कि प्रशासन और पुलिस का एक हिस्सा बाज़ार डांड की उस ज़मीन को क़ब्ज़ा मुक्त करा रहा है जहां बाज़ार लगा करता है।


बाजारडांड Beaten जशपुर market closed selling beef bazar dand jashpur छत्तीसगढ़ Traders पुलिस police जशपुर बंद Chhattisgarh गौ मांस बेचने का शक पिटाई