KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के कई कॉलेजों में सख्ती के बाद भी रैगिंग की जा रही है। ऐसा ही मामला कबीरधाम जिले में सामने आया है। कवर्धा के जिले के तरेगांव में एकलव्य आदर्श छात्रावास में जूनियर छात्रों के साथ मारपीट और रैगिंग की गई है। इसके साथ ही छात्रों के बाल भी काटा गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर आदिम जाति विभाग प्रभारी आयुक्त मोनिका सिंह कौडो ने कार्रवाई की। इस मामले में हॉस्टल के अधीक्षक मालिक राम मरकाम को संस्थान से हटाया गया। उसके बाद प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आदिवासी बॉयज हॉस्टल के अधीक्षक प्रहलाद पात्रे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
छात्रों के जबरन बाल काटे
जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास में सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को मार रहे थे। इतना ही नहीं सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के जबरन बाल भी काटे। इसका वीडियो बनाकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हॉस्टल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना 14 मार्च की देर शाम की है। बता दें कि करीब 7 महीने पहले रायपुर के सरकारी डेंटल कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग हुई थी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों को सस्पेंड किया था।
ये खबर भी पढ़िए...
देर रात छात्रों से पूछताछ के बाद कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट
छात्रावास में रैगिंग की जानकारी मिलने के बाद कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने संज्ञान लिया। आदिम जाति विभाग आयुक्त मोनिका कौडो, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, बोड़ला एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार (14 मार्च) रात 10 बजे जांच के लिए तरेगांव एकलव्य हॉस्टल भेजा। छात्रों से पूछताछ की गई, जांच टीम ने कलेक्टर को इस मामले की रिपोर्ट सौंपी। गौरतलब, है कि कवर्धा जिले में तकरीबन 126 आदिवासी लड़के और लड़कियां छात्रावास हॉस्टल संचालित हैं। इनमें लगभग दस हजार से अधिक छात्र छात्राएं रहते है।