/sootr/media/post_banners/37bb5099d65f5fc4b26d44c164ff08dc08565fd35e2fc671e29e255442272e94.jpeg)
RAIGARH. रायगढ़ नगर निगम में वार्ड 27 के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर 264 वोटों से विजयी हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रानी सोनी को मात दी है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 599 और बीजेपी प्रत्याशी को 865 वोट मिले। इधर मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिली है।
जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
चुनावी नतीजों के बाद मतगणना स्थल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़े बजाकर आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया। बीजेपी का कहना है कि निकाय चुनाव में मिली जीत विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान कर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस के 4 सालों के कार्यकाल से जनता खुश नहीं है। चुनाव का यह ट्रेंड आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, भितरघात की शिकायतें भी मिलीं
चुनावी नतीजों से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने मतदाताओं का आभार जताया और विकास के लिए मजबूती के साथ काम करने की बात कही। इधर, नतीजों के बाद कांग्रेस का कहना है कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी। चुनाव प्रचार के दौरान भितरघात की शिकायतें मिली थी। पार्टी उस पर भी मंथन कर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
मनेंद्रगढ़ नपा उपचुनाव में कांग्रेस जीती
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो को 310 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत मिली। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की अगुवाई में शहर में विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ मजार के पास से निकाला गया। इसमें ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे। इसी तरह चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी 171 वोट से जीते हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दोनों ही उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है।