RAIGARH. बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल में सुरक्षा निधि लिए जाने को लेकर प्रदेशभर में भाजपा ने आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजयुमो ने रायगढ़ में विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने मामले में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
बिलों में सुधार नहीं होने पर विधानसभा को घेरेंगे
भाजपा का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार इसमें सुधार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में भाजपा विधानसभा का घेराव करने के लिए बाध्य होगी। दरअसल बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर राशि जोड़कर बिलिंग की जा रही। इससे उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल देना पड़ रहा है। भाजपा इसे लेकर मुखर हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें
अनाप-शनाप बिलिंग से उपभोक्ता परेशान
भाजपा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल आधा करने का वादा किया था। अब बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर राशि जोड़कर कर अनाप शनाप बिलिंग की जा रही है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रही। भाजपा का कहना था कि अगर उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी गई तो भाजपा आगे उग्र आंदोलन करेगी।
सुरक्षा निधि को घटाकर की जाए बीलिंग
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के स्थायी निर्देशों के तहत सुरक्षा निधि लेने का प्रावधान है। हर वर्ष बीते 12 महीने के उपयोग किए गए बिजली की औसत खपत की गणना कर अक्टूबर में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के अंतर की राशि ली जाती है। इसकी गणना प्रचलित टैरिफ के आधार पर नियमानुसार पहले से जमा सुरक्षा निधि को घटाकर की जाती है। जितनी राशि का अंतर होता है, उतनी अतिरिक्त सुरक्षा निधि की देयता बनती है।