रायपुर में छेरछेरा के बहाने सियासत, बीजेपी ने सीएम भूपेश से मांगा दान, कहा- गरीबों को चावल और आवास दें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में छेरछेरा के बहाने सियासत, बीजेपी ने सीएम भूपेश से मांगा दान, कहा- गरीबों को चावल और आवास दें

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व मनाया गया। इसके बहाने सियासत भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने सीएम पर जमकर निशाना साधा। कई आरोप भी लगाए। बता दें कि आज सीएम भूपेश छेरछेरा पर्व पर दूधाधारी मठ स्थित बालाजी मंदिर में मत्था टेका। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान पर्व का रस्म निभाते हुए सड़क पर चलकर लोगों से दान भी लिया।



अगर भूपेश छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मानते हैं तो मांगे पूरी करें



बीजेपी ने दान के त्योहार छेरछेरा पर मुख्यमंत्री से राज्य के गरीबों के हक के प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और महिला स्व-सहायता समूह की बहनों की कर्जमाफी का दान देने की मांग की है। छेरछेरा पर्व पर जनता की तरफ से भाजपा ने मुख्यमंत्री से दान मांगते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मानते हैं तो मांगे पूरी करें। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी पर मैं मुख्यमंत्री से आपसे अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए प्रधानमंत्री आवास, गरीबों के छत देने की वे घोषणा करें।



यह खबर भी पढ़ें






केंद्र से आए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल जनता को देने की घोषणा करें: बीजेपी प्रवक्ता



भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महान दान की संस्कृति के इस पर्व में मैं मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से मांग करता हूं कि भूपेश बघेल केंद्र से आए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त जो 5 किलो चावल है। उसे प्रदेश की जनता को देने की घोषणा कर दें। प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी के इस पावन अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की बेटी और बहन बनकर मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि आज आप शराबबंदी और महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दान के इस महापर्व को सफल बना सकते हैं।



छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें सीएम भूपेश 



भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री आप कितने भी पोस्टर लगवा लें, लेकिन चपरासी के 91 पदों के लिए हम छत्तीसगढ़ के बेरोजगार ढाई लाख युवाओं ने आवेदन किया था। आपकी सरकार की अनदेखी के कारण आरक्षण रोस्टर रद्द होने के कारण भर्तियां बंद हैं। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी में मैं छत्तीसगढ़ के आम बेरोजगार युवा की तरफ से आपसे छेरछेरा मांगता हूं कि आप आज ढाई हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें।


CG News सीजी न्यूज Politics in Raipur on the pretext of Chherchera BJP asks for donation from CM give rice and housing to the poor रायपुर में छेरछेरा के बहाने सियासत बीजेपी ने सीएम से मांगा दान गरीबों को चावल और आवास दें